Amul milk price cut: दूध के बढ़े दामों से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। देशभर में अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने पूरे देश में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि कीमतों में यह कटौती केवल एक लीटर वाले पैकेट पर की गई है।
GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने से कहा, ‘‘हमने समूचे भारत में एक लीटर वाले पैकेट की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मकसद उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है।’’
वित्त वर्ष 2023-24 में GCMMF का कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया। मेहता ने पहले कहा था कि सहकारी समिति को मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।
दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये हो जाएगी। जीसीएमएमएफ ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया। इसकी कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है। घरेलू बाजार के अलावा जीसीएमएमएफ करीब 50 देशों को दुग्ध उत्पादों का निर्यात कर रहा है।
दूध की कीमतों में कटौती काफी समय के बाद देखने को मिली है। अमूल के इस फैसले से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि पिछले कुछ समय में लगभग सभी कंपनियों ने दूध के दामों में इजाफा किया था। अमूल के इस फैसले से अब अन्य कंपनियों पर भी दूध के दाम में कटौती का दबाव बढ़ेगा।