facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Amul ने देशभर में घटाए दूध के दाम, चेक करें नए रेट्स; क्या अन्य कंपनियां भी करेंगी कीमतों में कटौती?

दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये हो जाएगी।

Last Updated- January 24, 2025 | 6:46 PM IST
Amul reduced milk prices across the country, check new rates; Will other companies also cut prices? Amul ने देशभर में घटाए दूध के दाम, चेक करें नए रेट्स; क्या अन्य कंपनियां भी करेंगी कीमतों में कटौती?

Amul milk price cut: दूध के बढ़े दामों से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। देशभर में अमूल ब्रांड के तहत दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने पूरे देश में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि कीमतों में यह कटौती केवल एक लीटर वाले पैकेट पर की गई है।

Amul ने दूध के दाम प्रति लीटर 1 रुपये घटाए

GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने से कहा, ‘‘हमने समूचे भारत में एक लीटर वाले पैकेट की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मकसद उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है।’’

वित्त वर्ष 2023-24 में GCMMF का कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया। मेहता ने पहले कहा था कि सहकारी समिति को मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।

Also read: Tata Group की इस कंपनी ने Pegatron में खरीदी 60% हिस्सेदारी, iPhone बनाने की रेस में टाटा की बढ़ेगी रफ्तार

दिल्ली में अब इतने रुपये में मिलेगा Amul दूध, चेक करें नए दाम

दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये हो जाएगी। जीसीएमएमएफ ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया। इसकी कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है। घरेलू बाजार के अलावा जीसीएमएमएफ करीब 50 देशों को दुग्ध उत्पादों का निर्यात कर रहा है।

क्या अन्य दूध कंपनियों की घटाएंगी दाम?

दूध की कीमतों में कटौती काफी समय के बाद देखने को मिली है। अमूल के इस फैसले से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि पिछले कुछ समय में लगभग सभी कंपनियों ने दूध के दामों में इजाफा किया था। अमूल के इस फैसले से अब अन्य कंपनियों पर भी दूध के दाम में कटौती का दबाव बढ़ेगा।

First Published - January 24, 2025 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट