facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Tata Group की इस कंपनी ने Pegatron में खरीदी 60% हिस्सेदारी, iPhone बनाने की रेस में टाटा की बढ़ेगी रफ्तार

फिलहाल इस डील से संबंधित कोई वित्तीय जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस डील से कंपनी को भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- January 24, 2025 | 4:57 PM IST
Tata Electronics buys 60% stake in Pegatron's India arm for iPhone plant Tata ग्रुप की इस कंपनी ने iPhone बनाने वाली Pegatron में खरीदी 60% हिस्सेदारी

टाटा ग्रुप (Tata Group) के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस संभालने वाली कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक (Tata Electronics) ने शुक्रवार, 24 जनवरी को पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (PTI) में 60 प्रतिशत कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। फिलहाल इस डील से संबंधित कोई वित्तीय जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस डील से कंपनी को भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने में मदद मिलेगी। यह मार्च 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा विस्ट्रॉन (Wistron) के भारतीय ऑपरेशन के अधिग्रहण के बाद हुआ है।

iPhone बनाने की रेस में टाटा की बढ़ेगी रफ्तार

इस डील के तहत, पेगाट्रॉन में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के साथ-साथ, टाटा इलेक्ट्रॉनिक (TEPL) और पेगाट्रॉन अपनी टीमों को एक साथ जोड़ने (integrating) पर काम करेंगे ताकि वे बिना किसी रुकावट के एकसाथ कार्य कर सकें। पेगाट्रॉन का रीब्रांडिंग किया जाएगा ताकि इसकी नई स्वामित्व संरचना और व्यापारिक दिशा को दर्शाया जा सके, जबकि यह उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा। यह अधिग्रहण भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में TEPL की प्रमुख स्थिति को और मजबूत करता है।

Also read: Union Budget 2025: क्या न्यू टैक्स रिजीम में होम लोन के इंटरेस्ट पर मिलेगी छूट, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

CCI से मंजूरी मिलने के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने की घोषणा

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के CEO औप MD रंधीर ठाकुर ने कहा, “पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग का दायरा बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। हम एआई, डिजिटल और टेक्नोलॉजी से प्रेरित मैन्युफैक्चरिंग के नए युग की शुरुआत के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि हम इन नए प्लांटों को स्थापित कर रहे हैं और भारत में अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रहे हैं।”

पेगाट्रॉन इंडिया, ताइवान की कंपनी पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो Apple जैसी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं प्रदान करती थी।

कंपनी ने यह घोषणा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिलने के बाद की है। पेगाट्रॉन (Pegatron) और विस्ट्रॉन (Wistron) के अलावा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स तमिलनाडु के होसुर में भी एक और प्लांट बना रही है। इससे कंपनी को भारत में अपने iPhone मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

First Published - January 24, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट