facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

आयकर कानून की समीक्षा, संशोधित प्रत्यक्ष कर संहिता का पहला मसौदा 6 महीने में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि केंद्र सरकार आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा करेगी।

Last Updated- July 25, 2024 | 10:23 PM IST
RBI MPC Meet: Big announcement by new Governor Sanjay Malhotra, Repo Rate cut by 0.25% after five years नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का बड़ा ऐलान, पांच साल बाद Repo Rate में 0.25% की कटौती
Revenue Secretary, Sanjay Malhotra

केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर संहिता की व्यापक समीक्षा पर काम कर रही है। इसे आंतरिक समिति तैयार करेगी और 6 महीने के भीतर इसे परामर्श के लिए साझेदारों के बीच रखा जाएगा। वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हम एक परामर्श प्रक्रिया अपनाएंगे और यह कैसे किया जाएगा, इस पर हम फैसला करेंगे। हम इसे लागू करने के लिए सहयोगी दृष्टिकोण अपनाना चाहेंगे।’ मल्होत्रा ने कहा कि यह कवायद नई प्रत्यक्ष कर संहिता लाने को लेकर नहीं है, बल्कि यह आयकर कानून की व्यापक समीक्षा होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि केंद्र सरकार आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा करेगी।

सीतारमण ने कहा, ‘इसका मकसद अधिनियम को संक्षिप्त, सुस्पष्ट, पढ़ने और समझने में आसान बनाना है। इससे विवाद और याचिकाओं में कमी आएगी और करदाताओं को कर में निश्चितता मिल सकेगी। इससे मुकदमेबाजी में उलझी मांग में भी कमी आएगी।’उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार स्रोत पर कर कटौती में चूक के मामलों में एक मानक संचालन प्रक्रिया पेश करेगी और ऐसे अपराधों के निपटान की प्रक्रिया को सरल और तर्कसंगत बनाएगी।

मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि करों के अमल की दिशा में सहज और बिन बाधा के सहयोगी नजरिया अपनाया जाए। उन्होंने कहा, ‘कराधान को लेकर हमारा दृष्टिकोण हमेशा सहयोगात्मक रहा है, न कि टकराव वाला। यह आगे भी जारी रहेगा। हमारे प्रस्तावों का मकसद यह है कि नीतिगत और और क्रियान्वयन दोनों मामलों में, जहां भी कर बनता है, वहां से कर एकत्र किया जाए। लेकिन इसे इस तरह से किया जाए कि करदाताओं को सम्मान मिले और उनका भरोसा हासिल हो सके।’

First Published - July 25, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट