facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

आयकर कानून की समीक्षा, संशोधित प्रत्यक्ष कर संहिता का पहला मसौदा 6 महीने में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि केंद्र सरकार आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा करेगी।

Last Updated- July 25, 2024 | 10:23 PM IST
RBI MPC Meet: Big announcement by new Governor Sanjay Malhotra, Repo Rate cut by 0.25% after five years नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का बड़ा ऐलान, पांच साल बाद Repo Rate में 0.25% की कटौती
Revenue Secretary, Sanjay Malhotra

केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर संहिता की व्यापक समीक्षा पर काम कर रही है। इसे आंतरिक समिति तैयार करेगी और 6 महीने के भीतर इसे परामर्श के लिए साझेदारों के बीच रखा जाएगा। वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हम एक परामर्श प्रक्रिया अपनाएंगे और यह कैसे किया जाएगा, इस पर हम फैसला करेंगे। हम इसे लागू करने के लिए सहयोगी दृष्टिकोण अपनाना चाहेंगे।’ मल्होत्रा ने कहा कि यह कवायद नई प्रत्यक्ष कर संहिता लाने को लेकर नहीं है, बल्कि यह आयकर कानून की व्यापक समीक्षा होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि केंद्र सरकार आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा करेगी।

सीतारमण ने कहा, ‘इसका मकसद अधिनियम को संक्षिप्त, सुस्पष्ट, पढ़ने और समझने में आसान बनाना है। इससे विवाद और याचिकाओं में कमी आएगी और करदाताओं को कर में निश्चितता मिल सकेगी। इससे मुकदमेबाजी में उलझी मांग में भी कमी आएगी।’उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार स्रोत पर कर कटौती में चूक के मामलों में एक मानक संचालन प्रक्रिया पेश करेगी और ऐसे अपराधों के निपटान की प्रक्रिया को सरल और तर्कसंगत बनाएगी।

मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि करों के अमल की दिशा में सहज और बिन बाधा के सहयोगी नजरिया अपनाया जाए। उन्होंने कहा, ‘कराधान को लेकर हमारा दृष्टिकोण हमेशा सहयोगात्मक रहा है, न कि टकराव वाला। यह आगे भी जारी रहेगा। हमारे प्रस्तावों का मकसद यह है कि नीतिगत और और क्रियान्वयन दोनों मामलों में, जहां भी कर बनता है, वहां से कर एकत्र किया जाए। लेकिन इसे इस तरह से किया जाए कि करदाताओं को सम्मान मिले और उनका भरोसा हासिल हो सके।’

First Published - July 25, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट