facebookmetapixel
श्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुई

Budget 2024: पैसा कहां से आया और कहां जाएगा? जानिए 1 रुपये का पूरा हिसाब-किताब

आम बोलचाल की भाषा में समझे तो बजट एक बहीखाता है, जो यह बताता है कि सरकार के पास रुपया कहां से आता है और कहां जाता है।

Last Updated- February 01, 2024 | 5:24 PM IST
money

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद में 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने लगातार छठा बजट पेश करके मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मोरारजी देसाई ने दो अंतरिम बजट पेश (एक 1962 में और दूसरा 1967 में) किए थे। देसाई को लगातार छह बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कुल 10 केंद्रीय बजट पेश किए थे।

आम बोलचाल की भाषा में समझे तो बजट एक बहीखाता है, जो यह बताता है कि सरकार के पास रुपया कहां से आता है और कहां जाता है। बजट को आसानी से समझने के लिए हम सरकारी खजाने में आने वाले 1 रुपये का हिसाब-किताब देख सकते हैं।

100 पैसे कहां से आएंगे

Rupee Comes From
Source- Ministry of Finance Budget Division

सरकार के खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 63 पैसा डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स से आएगा। इसके अलावा 28 पैसा कर्ज और अन्य देयताओं, सात पैसे विनिवेश जैसे गैर-कर स्रोतों से और एक पैसा गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियों से आएगा।

आम बजट 2024-25 के अनुसार, कुल मिलाकर 36 पैसे डायरेक्ट टैक्स से आएंगे। इसमें कॉरपोरेट और पर्सनल इनकम टैक्स शामिल है। इनकम टैक्स से 19 पैसे आएंगे, वहीं कॉरपोरेट टैक्स से 17 पैसे आएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट के अनुसार, इनडायरेक्ट टैक्स में माल एवं सेवा कर (GST) से सर्वाधिक 18 पैसे आएंगे। इसके अलावा, सरकार को हर रुपये में पांच पैसे उत्पाद शुल्क से और चार पैसे सीमा शुल्क से हासिल करेगी। अंतरिम बजट 2024-25 के अनुसार, उधार और अन्य देनदारियों से संग्रह 28 पैसे प्रति रुपया होगा।

रुपया कहां जाएगा

Rupee Goes To
Source- Ministry of Finance Budget Division

खर्च के मामले में, ब्याज भुगतान और करों और शुल्कों में राज्यों की हिस्सेदारी प्रत्येक रुपये के लिए 20 पैसे है। रक्षा क्षेत्र के लिए आठ पैसे प्रति रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर खर्च प्रत्येक रुपये में से 16 पैसे होगा, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए आवंटन आठ पैसे है। वित्त आयोग और अन्य हस्तांतरण’ पर व्यय 8 पैसे है। वहीं सब्सिडी और पेंशन मद में व्यय क्रमशः 6 पैसे और 4 पैसे होगा सरकार हर रुपये में से नौ पैसे ‘अन्य व्यय’ मद में खर्च करेगी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 1, 2024 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट