Union Budget 2024: केंद्रीय बजट में बिहार व आंध्र की तुलना में अनदेखी के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि उसे इस बार पहले से कहीं ज्यादा धन का आवंटन किया गया है। इस बार के केंद्रीय बजट में प्रदेश को पहले से 25000 करोड़ रुपये ज्यादा आवंटित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के कहना है कि प्रदेश को इस बार आम बजट में 3.63 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जो कि पहले से ज्यादा हैं। उत्तर प्रदेश की इस बार के बजट में केंद्रीय कर और शुल्कों में 2.3 लाख करोड़ रुपए की हिस्सेदारी रहेगी। इसके अलावा बजट में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को वैश्विक स्तर का पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने का एलान किया गया है।
केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश के लिए अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं में लखनऊ से कानपुर से वंदे भारत का संचालन शामिल हैं। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 45 लाख के करीब आवास बनने की संभावना है।
साथ ही प्रदेश सरकार का दावा है कि बजट घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लखपति दीदी बनाने की योजना को गति मिलेगी साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश से सर्वाधिक लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जा सकेगा।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है बजट घोषणाओं के मुताबिक केंद्रीय सहायता से चलने वाली योजनाओं में उत्तर प्रदेश को 96000 करोड़ रूपये मिलेंगे। इसमें केंद्रीय योजनाओं के लिए करीब 11500 करोड़ मिलेंगे जबकि विकसित भारत योजना में 14000 करोड़ मिलेंगे और विशेष योजनाओं में उत्तर प्रदेश को 17939 करोड़ रुपए मिलेंगे। किसानों के लिए की गई कई घोषणाओं का उत्तर प्रदेश में 2.62 लाख करोड़ से ज्यादा का लाभ किसानों को मिलेगा।
प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि बजट एलान के मुताबिक लखनऊ कानपुर के बीच वंदे मेट्रो शुरू होगी। तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे मेट्रो से 45 मिनट में वंदे मेट्रो से कानपुर की दूरी तय होगी। इस मेट्रों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। गौरतलब है कि इस बार के आम बजट में रेलवे को कुल 2.62 लाख करोड़ आवंटित हुए हैं।