facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

सूरत से भारत में VinFast की एंट्री, खुला पहला इलेक्ट्रिक कार शोरूम

ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट VinFastAuto.in या डीलरशिप पर जाकर ₹21,000 की पूरी तरह से रिफंडेबल रकम देकर बुकिंग कर सकते हैं।

Last Updated- July 27, 2025 | 3:19 PM IST
Representative Image

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत में अपनी खुदरा यात्रा की शुरुआत गुजरात के सूरत से कर दी है। कंपनी ने यहां अपना पहला शोरूम ‘विनफास्ट सूरत’ लॉन्च किया है। यह शोरूम पिपलोड इलाके में स्थित है और इसे चंदन कार्स द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल सेक्टर में एक जाना-पहचाना नाम है।

यह लॉन्च उस समय हुआ है जब कंपनी 4 अगस्त को तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) में 2 अरब डॉलर यानी करीब ₹16,700 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करने जा रही है।

शोरूम करीब 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और यहां कंपनी के आने वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स VF 6 और VF 7 को प्रदर्शित किया जाएगा। ग्राहक यहां न केवल गाड़ियों को देख सकेंगे बल्कि खरीदारी की प्रक्रिया और आफ्टर-सेल्स सर्विस का भी अनुभव ले सकेंगे।

कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक देश के 27 से ज्यादा शहरों में 35 डीलरशिप शुरू की जाएं।

विनफास्ट ने 15 जुलाई से VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट VinFastAuto.in या डीलरशिप पर जाकर ₹21,000 की पूरी तरह से रिफंडेबल रकम देकर बुकिंग कर सकते हैं। ये गाड़ियां विनफास्ट के तूतीकोरिन प्लांट में असेम्बल की जाएंगी।

विनफास्ट एशिया के CEO फाम सान चाउ ने कहा, “सूरत में पहला शोरूम हमारी भारत में दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम न केवल गाड़ियां लाना चाहते हैं, बल्कि ग्राहकों को गुणवत्ता, भरोसे और सेवा के आधार पर एक बेहतर अनुभव देना चाहते हैं।”

भारत में विनफास्ट ने रोडग्रिड, myTVS और ग्लोबल अश्योर जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है ताकि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क तैयार किया जा सके। इसके अलावा, कंपनी ने BatX Energies के साथ मिलकर बैटरी रिसाइक्लिंग और सस्टेनेबल बैटरी इकोसिस्टम तैयार करने की भी योजना बनाई है।

विनफास्ट, विएतनाम की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Vingroup JSC की सब्सिडियरी है और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर फोकस करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक SUV, स्कूटर और बसें शामिल हैं।

कंपनी का लक्ष्य भारत, उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशिया जैसे बड़े बाजारों में अपनी डीलरशिप और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का तेजी से विस्तार करना है।

First Published - July 27, 2025 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट