facebookmetapixel
2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसर

Semiconductor Chip: चिप बढ़ीं तो कार ज्यादा बनीं

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) और फोक्सवेगन जैसी कंपनियों ने अप्रैल से जुलाई के बीच उत्पादन में 33 प्रतिशत और 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- August 30, 2023 | 10:20 PM IST
India, US forge semiconductor supply chain, innovation partnership

यात्री वाहनों (PV) के उत्पादन में मासिक आधार पर सुधार आया है, जिससे संकेत मिलता है कि सेमीकंडक्टर चिप आपूर्ति किल्लत दूर हो रही है। उद्योग के जानकारों का मानना है कि बढ़ते उत्पादन की वजह से कई लोकप्रिय कारों की प्रतीक्षा अव​धि में कमी आई है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (सायम) के आंकड़े से पता चलता है कि इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच, संपूर्ण पीवी उत्पादन एक साल पहले के मुकाबले 7.6 प्रतिशत तक बढ़ा। पूर्ववर्ती महीने की तुलना में जुलाई में उत्पादन 18.5 प्रतिशत बढ़कर 393,094 वाहन हो गया। वहीं अप्रैल (316,122 वाहन) के मुकाबले जुलाई में पीवी उत्पादन में 24.3 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) और फोक्सवेगन जैसी कंपनियों ने अप्रैल से जुलाई के बीच उत्पादन में 33 प्रतिशत और 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्या​धिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप किल्लत नि​श्चित तौर पर दूर हो रही है और वाहन उत्पादन में सुधार इसका प्रमाण है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमें इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान करीब 28,000 वाहन उत्पादन की कमी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब हालात ठीक हो रहे हैं और ज्यादा मांग वाली कारों के लिए प्रतीक्षा अव​धि नि​श्चित तौर पर घटेगी।’

उन्होंने कहा कि अर्टिगा के लिए करीब 95,000 ओपन बुकिंग हैं और प्रतीक्षा अव​धि पहले ही घटकर 5-6 महीने रह गई है। ब्रेजा के लिए भी प्रतीक्षा अव​धि घटकर अब करीब 2-3 महीने रह गई है।
लोकप्रिय मॉडलों के लिए कार प्रतीक्षा अव​धि एमऐंडएम के कुछ लोकप्रिय मॉडलों के लिए बढ़कर एक साल से ऊपर पहुंच गई थी। एमऐंडएम के एक डीलर ने कहा कि एक्सयूवी700 के लिए प्रतीक्षा अव​धि जहां एक साल से ज्यादा थी, वह अब घटकर 5-6 महीने रह गई है।

डीलर ने कहा, ‘वाहन निर्माता अब पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से कारें भेज रहे हैं और एमऐंडएम क्षमता बढ़ा रही है। इसलिए, हमें डिलिवरी तेज बनाने में मदद मिल रही है।’ चूंकि रिटेल बिक्री में त्योहारी सीजन के दौरान तेजी आने की उम्मीद है और द​​क्षिण भारत में ओनम के साथ इसकी अच्छी शुरुआत पहले ही हो चुकी है।

श्रीवास्तव ने कहा कि मासिक बिक्री के लिहाज से अगस्त अच्छा महीना साबित हो सकता है और यह सितंबर 2022 (355,400 वाहनों की बिक्री) को पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘अप्रैल से अगस्त के बीच 17 लाख यात्री वाहन बेचे गए, जिससे यात्री वाहन बिक्री के संदर्भ में यह वर्ष अच्छा रहने का संकेत मिलता है।’

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यह देखने की जरूरत होगी कि त्योहारी सीजन के दौरान ‘ए सेगमेंट’ (एंट्री लेवल) कारों के लिए मांग कैसी रहेगी। डीलर इन्वेंट्री का बड़ा हिस्सा ए सेगमेंट से जुड़ा हुआ है, जिसमें अभी ज्यादा तेजी नहीं दिखी है, लेकिन डीलरों को त्योहारों के दौरान बिक्री में सुधार आने की संभावना है।

First Published - August 30, 2023 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट