facebookmetapixel
RBI के नए नियम: भुगतान सुरक्षा विफल होने पर बैंक होंगे पूरी तरह जिम्मेदारटैक्स ऑडिट की आखिरी तारीख बढ़ी, 31 अक्टूबर से पहले ये कर लें कामStock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Automobile sales: फरवरी में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में रिकॉर्ड ग्रोथ, दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी

थोक और खुदरा बिक्री के बीच बढ़ी विसंगति, डीलरशिप पर बिना बिके वाहनों का स्टॉक बढ़ा

Last Updated- March 13, 2025 | 10:32 PM IST
Kia India, Tata Motors to hike prices from January, Hyundai eyes EV fast charging stations

फरवरी में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई और यह पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत बढ़ीहै। दोपहिया वाहनों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह बिक्री इस महीने खुदरा बिक्री के रुख के अनुसार है क्योंकि दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट आई जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटी। यह चिंताजनक रुझान है क्योंकि डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का स्टॉक बढ़ रहा है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,77,689 वाहनों तक पहुंच गई और इसमें पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.9 प्रतिशत की उछाल आई। हालांकि यह उछाल खुदरा बिक्री में नहीं दिखी क्योंकि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 10.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई जो फैक्टरी उत्पादन और उपभोक्ता मांग के बीच विसंगति को दर्शाता है।

सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘यात्री वाहनों की श्रेणी दमदार रही और साल 2025 की फरवरी में 3.78 लाख वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री हुई।’ फिर भी थोक बिक्री के स्तर पर यह दमदार रुख खुदरा बाजार में नजर नहीं आया है जहां खास तौर पर शुरुआती स्तर वाली श्रेणी में कमजोर उपभोक्ता धारणा और खरीद में विलंब डीलरों को परेशान कर रही है। फाडा ने बिना बिके वाहनों के अत्यधिक ढेर के खिलाफ मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को भी आगाह किया क्योंकि इससे बिना बिके वाहनों का इंतजाम न कर पाने के जोखिम का पता चलता है। डीलरशिप पर बिना बिके वाहनों का मौजूदा स्तर 50 से 52 दिनों के बीच है।

दोपहिया वाहन श्रेणी को और भी ज्यादा तेज गिरावट का सामना करना पड़ा और थोक बिक्री नौ फीसदी घटकर 13,84,605 वाहन रह गई। मोटरसाइकलों की बिक्री में 13.1 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि स्कूटरों की बिक्री में 0.5 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट आई। मोपेड की बिक्री में 18.2 प्रतिशत की सबसे तीव्र गिरावट देखी गई।

इस श्रेणी में खुदरा बिक्री में भी इसी तरह का रुख रहा और यह पिछले साल की तुलना में 6.33 प्रतिशत तक घट गई। शहरी क्षेत्रों में गिरावट अधिक रही और यहां ग्रामीण बाजारों की 5.5 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 7.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इस नरमी के लिए बिना बिके वाहनों की ज्यादा संख्या, ओबीडी-2बी मानदंडों के बाद जोरदार मूल्य समायोजन, कमजोर उपभोक्ता मनोबल, पूछताछ में कमी और वित्तीय सहायता की सीमित उपलब्धता को जिम्मेदार ठहराया गया है। इन चुनौतियों के बावजूद सायम आगामी त्योहारी सीजन को लेकर आशावादी बना हुआ है।

First Published - March 13, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट