BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ
अन्य समाचार प्रिंस चाल्र्स ने स्वदेशी विमानवाहक पोत का दौरा किया
'

प्रिंस चाल्र्स ने स्वदेशी विमानवाहक पोत का दौरा किया

PTI

- November,12 2013 5:53 PM IST

शिपयार्ड प्रमुख और प्रबंध निदेशक कमोडोर के सुब्रमण्यम और दक्षिणी नौसैन्य कमान के फ्लैग आफीसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी ने शिपयार्ड पर पिं्रस चाल्र्स की अगवानी की और उन्हें विमानवाहक पोत तक लेकर गए।

चाल्र्स करीब आधे घंटे तक पोत में रहे। इस दौरान वह फ्लाइट डेक तथा हैंगर डेक पर गये। उनके साथ कमोडोर सुब्रमण्यम, वाइस एडमिरल सतीश सोनी, रियर एडमिरल एम एस पवार, फ्लैग आफीसर सी ट्रेनिंग एंड कमोडोर प्रदीप कुमार मौजूद थे।

भारत ने इस साल अगस्त में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण किया था और इसी के साथ वह इतने बड़े आकार और क्षमता का पोत बनाने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया।

पोत के वर्ष 2016 में परीक्षणों के लिए और वर्ष 2018 तक बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार होने की संभावना है।

कमोडोर सुब्रमण्यम ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि प्रिंस चाल्र्स सीएसएल में करीब डेढ घंटे तक रहे और वह कामकाज की गुणवत्ता से बहुत खुश थे। वह जानना चाहते थे कि इसके तब तक बेड़े में शामिल होने की संभावना है।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट