कांगे्रस प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांगे्रस उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी प्रदेश मेंंं चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 21 नवम्बर को जयपुर में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 23 नवम्बर को डूंंगरपुर और कोटा में तथा 27 नवम्बर को सीकर में चुनाव सभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है।
प्रवक्ता के अनुसार कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 19 नवम्बर कोेे चितौड़गढ़ और बीकानेर में तथा 25 नवम्बर कोेेे जोधपुर और पाली में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज राज्य में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उन्हांेने बताया कि राजनाथ सिंह 20,22,26 और 27 नवम्बर को, लालकृष्ण आडवाणी 24 और 26 नवम्बर को तथा नरेन्द्र मोदी 19,24,25 और 28 नवम्बर को प्रदेश में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे की तिथियां तय हो गई है लेकिन उनकी चुनाव सभाओं के स्थान फिलहाल तय नहीं हुए हैं।