थाना प्रभारी महावीर सिंह ने आज बताया कि कल 40 वर्षीय इशत्याक की मुरलीपुर गांव के जंगल में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कु लोगांे ने घटना को सांप्रदायिक घटना का रुप देने की कोशिश करते हुये दूसरे संप्रदाय के लोगांे पर हत्या का शक जाहिर करते हुए हंगामा किया था।
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी खुर्शीदा खातून :32: को हिरासत में लेकर पूता की तो उसने बताया कि पति की हत्या अपने प्रेमी सन्नवर :24: के साथ मिलकर करवाई ।
पुलिस ने खुर्शीदा खातून, सन्नवर, दीनू उर्फ दीन, मोहम्मद अरशद को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुर्शीदा के कहने पर ही उसके पति इशत्याक की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार खुर्शीदा के सन्नवर से फिले दो सालों से अवैध संबंध थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर घटना के बाद उनको उम्मीद थी कि इशत्याक की हत्या की घटना को सांप्रदायिक घटना माना जाएगा। इससे वे सभी बच जाएंगे और मृतका को शासन से मदद राशि भी मिल जाएगी।
भाषा सं कवीन्द्र