खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती
अन्य समाचार हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार गिरफ्तार
'

हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार गिरफ्तार

PTI

- October,07 2013 9:33 PM IST

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने आज बताया कि कल 40 वर्षीय इशत्याक की मुरलीपुर गांव के जंगल में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कु लोगांे ने घटना को सांप्रदायिक घटना का रुप देने की कोशिश करते हुये दूसरे संप्रदाय के लोगांे पर हत्या का शक जाहिर करते हुए हंगामा किया था।

पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी खुर्शीदा खातून :32: को हिरासत में लेकर पूता की तो उसने बताया कि पति की हत्या अपने प्रेमी सन्नवर :24: के साथ मिलकर करवाई ।

पुलिस ने खुर्शीदा खातून, सन्नवर, दीनू उर्फ दीन, मोहम्मद अरशद को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुर्शीदा के कहने पर ही उसके पति इशत्याक की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार खुर्शीदा के सन्नवर से फिले दो सालों से अवैध संबंध थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर घटना के बाद उनको उम्मीद थी कि इशत्याक की हत्या की घटना को सांप्रदायिक घटना माना जाएगा। इससे वे सभी बच जाएंगे और मृतका को शासन से मदद राशि भी मिल जाएगी।

भाषा सं कवीन्द्र

संबंधित पोस्ट