BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ
अन्य समाचार क्षेत्र में महिला समेत तीन की हत्या, एक अन्य शव भी बरामद किया गया
'

क्षेत्र में महिला समेत तीन की हत्या, एक अन्य शव भी बरामद किया गया

PTI

- September,03 2013 6:33 PM IST

बरोदा थाना के एसएचओ कुलदीप देशवाल और गोहाना डीएसपी यशपाल खटाना ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और यहां के सामान्य अस्पताल में लाया । महिला के शव को रोहतक पीजीआईएमएस में रैफर कर दिया।

खटाना ने बताया कि विजय: 30: का शव उसके पड़ोसी एवं मित्र अशोक के घर पड़ा मिला। अशोक ने पुलिस को बताया कि बीती रात विजय ने उसके साथ खाना खाया और दोनों सो गये। अशोक सुबह जल्दी उठकर घूमने चला गया तथा आकर उसने विजय को जगाया तो वह मृत अवस्था में था ।

दूसरी और रुखी गांव में जितेन्द्र :31: अपने ही घर के आंगन में मृत पड़ा मिला। मृतक की गर्दन पर किसी ने तेजदार हथियार से हमला कर रखा है।

तीसरी घटना कोहला गांव की है जिसमें पड़ोसियों कि साथ मारपीट में एक महिला किताबो :55: की मौत हो गई। महिला के शव को रोहतक पीजीआईएमएस रैफर किया गया है। मृतका के बेटे देवेन्द्र के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

खटाना ने बताया कि इसके अलावा रजबाहे में एक अग्यात युवका का शव बरामद किया गया है ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

भाषा सं कवीन्द्र

09031819 दि

नननन

संबंधित पोस्ट