:ललित के झा:
वाशिंगटन, 7 अगस्त :भाषा: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: के निगरानी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को अस्थायी शरण देने के रूस के फैसले से वह निराश हुए हैं।
ओबामा ने समाचार चैनल एनबीसी से कहा, मैं निराश हुआ क्योंकि आप जानते हैं कि रूस के साथ हालांकि हमारी प्रत्यर्पण संधि नही है लेकिन जब भी कानून तोड़ने वाले या कथित रूप से कानून तोड़ने वाले से निपटने का मामला आया हमने प्रक्रिया का सम्मान किया है। परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया।
स्नोडेन अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में यहां वांछित हैं। अमेरिका चाहता था कि रूस स्नोडेन को उसके सुपुर्द कर दे, लेकिन मास्को ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें शरण दे दी।
ओबामा ने रूस के फैसले पर निराशा जताने के साथ ही कहा कि इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह रूस का दौरा करेंगे।