2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% कियाGST सुधार का असर: साबुन, नूडल्स, आइसक्रीम तक होंगी सस्ती, कंपनियां बढ़ाएंगी छोटे पैक का वजनGST 2.0: किसानों के लिए खेती की लागत में आएगी कमीAC, TV और डिशवॉशर होंगे सस्ते, GST घटने से बढ़ेगी मांग1 साल में 34% टूटा Wind energy stock शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹190 का टारगेटEV पर 5% GST बरकरार, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने जताई राहत
अन्य समाचार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक तीन व चार अप्रैल को चित्रकूट में
'

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक तीन व चार अप्रैल को चित्रकूट में

PTI

- March,17 2013 7:43 PM IST

लखनउ, 17 मार्च :भाषा: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन और चार अप्रैल को चित्रकूट मंें होगी।

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व दो अप्रैल को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक चित्रकूट में ही होगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री :रिपीट उप प्रधानमंत्री: लालकृष्ण आडवाणी का भी उद्बोधन होगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श होगा। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों युवाओं बेरोजगारों की समस्याओं तथा लगातार बढ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।

संबंधित पोस्ट