लखनउ, 17 मार्च :भाषा: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन और चार अप्रैल को चित्रकूट मंें होगी।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व दो अप्रैल को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक चित्रकूट में ही होगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री :रिपीट उप प्रधानमंत्री: लालकृष्ण आडवाणी का भी उद्बोधन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श होगा। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों युवाओं बेरोजगारों की समस्याओं तथा लगातार बढ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।