facebookmetapixel
Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टर

Q4 Results: डॉ रेड्डीज का 36% तो IGL का मुनाफा 16% बढ़ा, जानें अन्य कंपनियों के कैसे रहे तिमाही नतीजे

Dr Reddy's Laboratories का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 5,568 करोड़ रुपये रहा। 2022-23 में उसका मुनाफा 4,507 करोड़ रुपये था।

Last Updated- May 07, 2024 | 10:57 PM IST
Samvardhana Motherson International, Q4 Results

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 959 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 7,083 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 6,297 करोड़ रुपये थी। कंपनी का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 5,568 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में उसका मुनाफा 4,507 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष में परिचालन आय 27,916 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 24,588 करोड़ रुपये थी। डॉ रेड्डीज के सह-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा ‘वित्त वर्ष 2023-24 में हमारी वृद्धि तथा लाभ अमेरिका में हमारे प्रदर्शन के दम पर संभव हो पाई। हमने लाइसेंसिंग, सहयोग और भावी निर्माण के जरिये भविष्य के वृद्धि चालकों पर भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।’

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का करोपरांत लाभ 29% बढ़ा

निजी बिजली उत्पादक जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने कम कर व्यय के कारण मार्च 24 को समाप्त तिमाही में करोपरांत लाभ (पीएटी) में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 351.34 करोड़ रुपये का समेकित करोपरांत लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 272.05 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि परिचालन से राजस्व 2,755.87 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है।

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को 233.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 233.81 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 426.22 करोड़ रुपये रहा था।

सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 1,427.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 962.97 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये हो गई।

आईजीएल का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ गया है। आईजीएल देश की सबसे बड़ी सीएनजी की बिक्री करने वाली कंपनी है। तिमाही के दौरान गैस की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बयान में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 382.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो एक साल पहले की समान अवधि में 329.75 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,445.02 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,748.08 करोड़ रुपये हो गया।

आईआरबी इन्फ्रा का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़ा

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया।

आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 130.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,504.49 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - May 7, 2024 | 10:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट