facebookmetapixel
India-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलर

त्योहारी सीजन में Amazon Fresh की बड़ी तैयारी, ‘लोकल डिलाइट स्टोर’ से बढ़ाएगा पकड़

कंपनी ‘एमेजॉन नाउ’ की भी प्रायोगिक शुरुआत कर रही है। यह चुनिंदा क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अति-तीव्र डिलिवरी वाली सेवा है।

Last Updated- September 04, 2025 | 9:16 AM IST
Amazon

देश में त्योहारी खरीदारी के आकर्षक सीजन में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए एमेजॉन फ्रेश क्षेत्रीय विशिष्टताओं और तेज डिलिवरी की रफ्तार पर जोर दे रही है। इसकी वजह यह है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की इस दिग्गज को स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकइट और जेप्टो जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्मों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी ने प्रामाणिक क्षेत्रीय उत्पादों वाले एक ‘लोकल डिलाइट स्टोर’ की शुरुआत की है और देश भर के 11,000 से ज्यादा किसानों के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। कंपनी ‘एमेजॉन नाउ’ की भी प्रायोगिक शुरुआत कर रही है। यह चुनिंदा क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अति-तीव्र डिलिवरी वाली सेवा है।

एमेजॉन फ्रेश के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, ‘त्योहारी सीजन हमारे कृषि साझेदारों के लिए अहम समय होता है, क्योंकि इससे उन्हें देश भर के लाखों ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलता है।’

उन्होंने कहा, ‘सीधे किसानों से उत्पाद लेकर हम उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने में मदद करते हैं।’श्री राम ने कहा कि छोटे कारोबारियों के साथ सहयोग से ग्राहकों को प्रामाणिक और क्षेत्रीय रूप से पसंदीदा उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा, ‘चाहे वह मध्य प्रदेश का ताजा पोहा हो, कश्मीर का केसर या गुजरात का घी।’

आपूर्ति श्रृंखला के तहत तकनीक की बदौलत एमेजॉन फ्रेश के गुणवत्ता का वादा पूरा करने में मदद मिल रही है। ताजगी बरकरार रखने के लिए ठंडी वस्तुओं को जेल पैड वाले इंसुलेटेड बैग में पैक किया जाता है। यह तुड़ाई से लेकर डिलिवरी तक पांच घंटे के दौरान तापमान को -5 डिग्री सेंटीग्रेड से शून्य डिग्री सेंटीग्रेड के बीच बनाए रखते हैं जबकि फ्रोजन उत्पादों को -24 डिग्री सेंटीग्रेड से -18 डिग्री सेंटीग्रड पर रखा जाता है। तकनीक से संचालित यह प्रक्रिया कंपनी को ताजे फलों, सब्जियों और किराने की विस्तृत श्रृंखला को ग्राहकों के घर तक उनके चुने हुए वक्त पर पहुंचाने में सक्षम बनाती है।

श्री राम ने कहा, ‘हम ताजे फल और सब्जियों से लेकर पैकेट बंद खाद्य, दूध और ब्रेड जैसे डेयरी उत्पाद, फ्रोजन उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, शिशु देखभाल संबंधी जरूरी सामान, पर्सनल केयर उत्पाद और पालतू जानवरों की जरूरतों का सामान सब कुछ दो घंटे में उपलब्ध कराते हैं।’

First Published - September 4, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट