facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

सभी नियामकीय मंजूरियों के बाद इंडसइंड–इन्वेस्को सौदा पूरा

आईआईएचएल ने कहा कि भारत में इस परिसंपत्ति प्रबंधक द्वारा कुल परिसंपत्ति प्रबंधन लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का है।

Last Updated- November 03, 2025 | 9:37 PM IST
Deal

इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने इन्वेस्को ऐसेट मैनेजमेंट इंडिया में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस तरह वह यूएसए के इन्वेस्को के साथ इन्वेस्को म्युचुअल फंड की संयुक्त प्रायोजक बन गई है। अप्रैल 2024 में पहली बार घोषित इस सौदे को सभी नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं।

यह संयुक्त उद्यम मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ नानावटी के नेतृत्व में उसी प्रबंधन के अधीन काम करता रहेगा। कंपनी ने संयुक्त उद्यम का नाम बदलने की योजना की घोषणा नहीं की है। इन्वेस्को म्युचुअल फंड भारत का 16वां सबसे बड़ा फंड हाउस है, जिसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये हैं।

आईआईएचएल ने कहा कि भारत में इस परिसंपत्ति प्रबंधक द्वारा कुल परिसंपत्ति प्रबंधन लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का है। इस सौदे से आईआईएचएल को भारत में तेजी से बढ़ते म्युचुअल फंड और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में प्रवेश मिलेगा जबकि इन्वेस्को को वितरण क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।

आईआईएचएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, दोनों साझेदार इस उद्यम में अपनी-अपनी क्षमता का योगदान देंगे। इसमें इन्वेस्को अपनी वैश्विक निवेश प्रबंधन विशेषज्ञता और योजनाओं की रेंज पेश करेगा जबकि आईआईएचएल अपनी प्रवर्तित इकाई और सहायक कंपनियों के माध्यम से देश भर में 11,000 से अधिक टचपॉइंट्स वाले मजबूत वितरण नेटवर्क का समर्थन देगा और 4.5 करोड़ ग्राहक आधार को सेवा प्रदान करेगा।

आईआईएचएल के अध्यक्ष अशोक हिंदुजा ने कहा कि यह सौदा कंपनी की वैश्विक वित्तीय महाशक्ति बनने की योजना के अनुरूप है। उन्होंने कहा, यह सबसे सही समय है जब भारत बढ़ती आय और जनसंख्या के अनुकूल आधार पर सभी भारतीयों (जिनमें प्रवासी भी शामिल) के लिए निवेश की अपार संभावनाएं पेश कर रहा है। हम पारदर्शी और कुशलतापूर्वक तरीके से अंतिम घर और अंतिम निवेशक तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और निवेशकों की इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे कि म्युचुअल फंड सही है।

First Published - November 3, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट