facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

तीसरे चरण में भी नहीं जागा जोश, 93 सीटों पर हुआ 61.45% मतदान

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने संबंधित राज्यों सत्ताधारी दलों द्वारा मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

Last Updated- May 07, 2024 | 11:14 PM IST
Lok Sabha Elections 2024

देश में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 61.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने संबंधित राज्यों सत्ताधारी दलों द्वारा मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया। तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही अब तब 543 लोक सभा सीटों में से 283 पर यानी 52 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों में वोट पड़ चुके हैं।

पिछले दो चरणों की तरह ही इस चरण में भी मतदाताओं में वोट डालने के प्रति कम उत्साह देखा गया। प्रथम चरण में वोट प्रतिशत 66.14 तथा दूसरे चरण में 66.71 रहा था।

असम में सबसे अधिक 75.3 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे अधिक 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गोवा की दो सीटों पर 74.47 प्रतिशत वोट पड़े। महाराष्ट्र में सबसे कम 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में थोड़ा अधिक 56.01 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मत पड़े।

लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात की 25 लोक सभा सीटों पर 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोक सभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इस चरण में कद्दावर नेताओं में केंद्रीय मंत्री शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में, 10 सीटों पर करीब 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के कुछ सदस्य इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में ‘बूथ लूटने’ की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

First Published - May 7, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट