facebookmetapixel
Stocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दी

तीसरे चरण में भी नहीं जागा जोश, 93 सीटों पर हुआ 61.45% मतदान

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने संबंधित राज्यों सत्ताधारी दलों द्वारा मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

Last Updated- May 07, 2024 | 11:14 PM IST
Lok Sabha Elections 2024

देश में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 61.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने संबंधित राज्यों सत्ताधारी दलों द्वारा मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया। तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही अब तब 543 लोक सभा सीटों में से 283 पर यानी 52 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्रों में वोट पड़ चुके हैं।

पिछले दो चरणों की तरह ही इस चरण में भी मतदाताओं में वोट डालने के प्रति कम उत्साह देखा गया। प्रथम चरण में वोट प्रतिशत 66.14 तथा दूसरे चरण में 66.71 रहा था।

असम में सबसे अधिक 75.3 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे अधिक 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गोवा की दो सीटों पर 74.47 प्रतिशत वोट पड़े। महाराष्ट्र में सबसे कम 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में थोड़ा अधिक 56.01 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मत पड़े।

लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात की 25 लोक सभा सीटों पर 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोक सभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इस चरण में कद्दावर नेताओं में केंद्रीय मंत्री शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में, 10 सीटों पर करीब 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के कुछ सदस्य इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में ‘बूथ लूटने’ की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

First Published - May 7, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट