facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Tata की कंपनियों ने वैश्विक बाजार से 66 करोड़ डॉलर जुटाए

टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज ने उधारी सेवाओं के लिए अतिरिक्त 21.5 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

Last Updated- November 03, 2023 | 11:14 PM IST
Tata Sons becomes debt free for the first time in 18 years, paving the way for investment in new areas 18 साल में पहली बार Tata Sons बनी कर्ज मुक्त, नए क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ

होल्डिंग फर्म टाटा संस (Tata Sons) समेत टाटा समूह (Tata Group) की कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में अपने परिचालन को मजबूत बनाने के लिए वैश्विक ऋण बाजार से 66 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि टाटा संस ने अपने वैश्विक ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए 16.7 करोड़ डॉलर, जबकि टाटा एसआईए एयरलाइंस ने विमान खरीदने के लिए 27.9 करोड़ डॉलर जुटाए। टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज ने उधारी सेवाओं के लिए अतिरिक्त 21.5 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

समूह की कंपनियां वैश्विक बाजारों से धन जुटाने पर जोर दे रही हैं। हालांकि धन की लागत अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार 11 बाजार दरें बढ़ाने के बाद ऊंची बनी हुई है। अमेरिकी फेड ने 2023 में चार बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं।

बैंकरों का कहना है कि समय पर कर्ज चुकाने में समूह के मजबूत रिकॉर्ड की वजह से उसे विदेश से प्रतिस्पर्धी दरों पर पैसा जुटाने में मदद मिली है।

एयर इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय से पहले टाटा एसआईए एयरलाइंस ने अपने विमानों की संख्या मौजूदा 63 से बढ़ाकर 70 करने की योजना बनाई है। कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल विमान पट्टे और अन्य कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी।

समूह की वित्तीय सेवा फर्म टाटा कैपिटल की कुल ऋण बुक समेकित आधार पर 29 प्रतिशत तक बढ़कर 31 मार्च 2023 को 119,573 करोड़ रुपये हो गई, जो 31 मार्च 2022 को 92,889 करोड़ रुपये थी। इसे होम लोन तथा पर्सनल लोन/बिजनेस लोन में आई तेजी से मदद मिली।

रिटेल ऋणों की भागीदारी बढ़कर 31 मार्च 2023 को कुल पोर्टफोलियो की 54 प्रतिशत हो गई, जो 31 मार्च 2022 को 32 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ऋण बुक तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत तक बढ़ी थी।

मौजूदा त्योहारी सीजन में कंपनी को अपनी रिटेल ऋण बुक और कोष उगाही बढ़ने का अनुमान है। समूह की कंपनियों द्वारा कोष उगाही उनके उत्पादों की बढ़ रही मांग तथा क्षमता विस्तार की तैयारियों को ध्यान में रखकर की जा रही है।

First Published - November 3, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट