facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Kotak Mahindra Bank पर RBI के बैन का प्रभाव…ऋण, जमा वृद्धि पर पड़ सकता है असर

बैंक का शेयर गुरुवार को 10.85 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। आरबीआई का आदेश बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आया था।

Last Updated- April 25, 2024 | 11:23 PM IST
Kotak- कोटक

विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक से ऑनलाइन एवं मोबाइल बैंकिंग माध्यमों के जरिये नए ग्राहक नहीं जोड़ने और साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करने का आदेश दिए जाने से निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता की ऋण एवं जमा वृद्धि प्रभावित हो सकती है।

बैंक का शेयर गुरुवार को 10.85 प्रतिशत गिरकर बीएसई पर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। आरबीआई का आदेश बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आया था।

ब्रोकिंग फर्म एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि ऐसे प्रतिबंधों का व्यावसायिक वृद्धि (केएमबी के कमजोर पड़ रहे चालू एवं बचत खाता जमा अनुपात और नए कार्ड से होने वाले व्यवसाय) का मध्यावधि में आय पर प्रभाव पड़ेगा।’

एमके ने कहा है कि ऋणदाता का क्रेडिट कार्ड खर्च सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था, जबकि कार्डों का इस्तेमाल सालाना आधार पर 21 प्रतिशत तक बढ़ा है।

नियामक ने आईटी प्रणालियों में खामियों का हवाला देते हुए बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं। नियामक ने कहा है कि पिछले दो वर्षों के दौरान बैंक की कोर बैंकिंग प्रणाली और ऑनलाइन चैनलों में बार बार गड़बड़ी पाई गई थी, जिससे ग्राहकों को असुविधा हुई।

मैक्वेरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिसंपत्तियों और देनदारियों का बड़ा हिस्सा बैंक द्वारा डिजिटली तौर पर प्राप्त होता है।

मैक्वेरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘ज्यादातर बचत खाते केएमबी के 811 डिजिटल चैनल के जरिये खोले गए हैं। ऐसेट के संदर्भ में, असुरक्षित उत्पादों की ज्यादातर खरीदारी डिजिटल माध्यम से की गई है। ये सेगमेंट सालाना आधार पर (वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में) 40 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं, जबकि सालाना आधार पर संपूर्ण वृद्धि 18 प्रतिशत रही।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे डिजिटल माध्यमों पर ऋणदाता की बढ़ती निर्भरता का संकेत मिलता है।
विश्लेषकों ने यह भी कहा है कि ऋणदाता ने काफी कम शाखाएं खोलीं, जिनकी रफ्तार अब बढ़ाई जानी चाहिए।
सिटी के विश्लेषकों ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘शाखा विस्तार की रफ्तार में भी तेजी लाए जाने की जरूरत है।’

सिटी के अनुसार, बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में 89 और वित्त वर्ष 2023 में 80 शाखाएं खोलीं।
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि कोटक महिंद्रा बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सेवाएं (क्रेडिट कार्ड ग्राहक समेत) देना बरकरार रख सकता है। बैंक अपनी शाखाओं के जरिये ग्राहक जोड़ने में भी सक्षम होगा।

ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के अनुसार, कार्डों की संख्या के मामले में केएमबी की बाजार हिस्सेदारी 5.8 प्रतिशत और खर्च के संदर्भ में 4 प्रतिशत है।

सीएलएसए के अनुसार, यदि प्रतिबंध लंबे समय तक बरकरार नहीं रहा तो इसका मुनाफे पर प्रभाव मामूली रहने की आशंका है। विश्लेषक समुदाय को जिन खास पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत होगी, उनमें एक प्रमुख है इस प्रतिबंध की अवधि।

(डिस्क्लेमर: कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी है)

First Published - April 25, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट