facebookmetapixel
1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Micron के वैश्विक आपूर्तिकर्ता को-लोकेशन की तैयारी में, सरकार से मदद मांगने की योजना तैयार

माइक्रोन ने प्रोत्साहन योजना के तहत गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) संयंत्र बनाने की योजना की घोषणा की थी।

Last Updated- July 31, 2023 | 1:11 AM IST
Micron plans to supply chips from India plant to global client Apple दिसंबर 2024 में कंपनी के साणंद संयंत्र से बनकर तैयार होगा मेड इन इंडिया चिप

मेमोरी और स्टोरेज चिप विनिर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी (Micron technology) के आपूर्तिकर्ताओं, जिन्होंने भारत में सेमीकंडक्टर पैकिंग संयंत्र बनाने की योजना घो​षित की है, ने सरकार के विस्तृत समर्थन का आह्वान किया है, क्योंकि वे नई इकाई के पास मौजूदगी की तैयारी कर रहे हैं।

माइक्रोन ने पिछले महीने सरकार की 10 अरब डॉलर की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) संयंत्र बनाने की योजना की घोषणा की थी।

भारत में चिप विनिर्माण के लिए स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं की गैर-मौजूदगी की वजह से दुनिया की प्रमुख चिप कंपनियां इस योजना में भाग लेने में सतर्कता बरतती रही हैं, जिसके लिए सैकड़ों कच्चे माल की जरूरत होती है।

सेमीकॉनइंडिया, 2023 वैश्विक शिखर सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए कच्चे माल, सेवाओं और उपयोगिताओं के आपूर्तिकर्ताओं ने माइक्रोन के साथ गुजरात में निवेश करने की अपनी योजना का खुलासा किया है।

टियर -1 सेमीकंडक्टर फर्मों को आईसी पैकेजिंग सब्सट्रेट की आपूर्तिकर्ता सिमटेक के जेफरी चुन ने कहा ‘अब हम माइक्रोन के साथ एक और को-लोकेशन के निवेश का आकलन और तैयारी कर रहे हैं। मुख्य बात यह है कि क्या हमें स्थानीय सरकार से समान स्तर का समर्थन हासिल हो सकता है। हम चाहेंगे कि स्थानीय एजेंसियां हमारी परियोजना को एकल परियोजना के तौर पर न देखें, बल्कि संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला के एक हिस्से के रूप में देखें।’

चुन ने कहा कि हमारी को-लोकेशन ​परियोजना हमारे वैश्विक ग्राहक की गतिवि​धि पर केंद्रित है। लेकिन साथ ही हम समझते हैं कि खास तौर पर भारत में हमारे उत्पादों – प्रिंटिड सर्किट बोर्ड और आईसी सबस्ट्रेट की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि चीन और मलेशिया में उनकी कंपनी के को-लोकेशन निवेश ने इस क्षेत्र में अन्य निवेशकों को आकर्षित किया है तथा स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया है।

एयर लिक्विड के बिजनेस डेवलपमेंट लीड राजा विनय ने कहा ‘हम सेमीकॉन क्षेत्र के विकास और तीव्र प्रगति को उत्सुकता से देख रहे हैं और हम इस पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान करेंगे।’ एयर लिक्विड चिप विनिर्माण के लिए अ​धिक स्तर की शुद्धता वाली औद्योगिक गैसें उपलब्ध कराती है।

विनय ने कहा कि सरकार को पूंजीगत व्यय का सब्सिडी लाभ बढ़ाने पर विचार करना चाहिए तथा नई इकाइयों को भू-आवंटन और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करनी चाहिए।

चिप पैकेजिंग के लिए उपकरण समाधान की आपूर्ति करने वाली कुलिके ऐंड सोफा (केऐंडएस) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक चान पिन चोंग ने कहा कि उनकी कंपनी माइक्रोन के आगामी संयंत्र का समर्थन करने के लिए भारत में विस्तार करने की इच्छुक है।

First Published - July 31, 2023 | 1:11 AM IST

संबंधित पोस्ट