facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

अतिरिक्त खर्च से बढ़ेगा घाटा!

बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने पर वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने संसद से वित्त वर्ष 2023 के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त सकल व्यय की मंजूरी मांगी

Last Updated- March 14, 2023 | 9:31 AM IST
Finance Ministry

वित्त मंत्रालय ने दूसरी और अंतिम पूरक अनुदान मांग के तहत चालू वित्त वर्ष में 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक अतिरिक्त व्यय के लिए संसद से आज मंजूरी मांगी, जिससे राजकोषीय घाटे में मामूली इजाफा हो सकता है।

बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने पर वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने संसद से वित्त वर्ष 2023 के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त सकल व्यय की मंजूरी मांगी। मंत्रालय ने कहा कि शुद्ध नकद व्यय 1.48 लाख करोड़ रुपये होगा और बाकी रकम बचत या प्रा​प्तियों से खर्च की जाएगी।

पिछले साल दिसंबर में वित्त मंत्रालय को पूरक मांग की पहली किस्त के तौर पर 3.26 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मिली थी। अतिरिक्त व्यय की मांग मुख्य रूप से उर्वरक स​ब्सिडी, सैनिकों की पेंशन, यूएसओएफ तथा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे के लिए की गई है।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि शुद्ध नकद व्यय के एक हिस्से की भरपाई अन्य मदों से की गई बचत के जरिये की जाएगी, लेकिन राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2023 के संशो​धित अनुमान 17.6 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अ​धिक रह सकता है। राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए नॉमिनल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटाकर 272 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। राजकोषीय घाटा पहले ही जीडीपी के 6.4 फीसदी से थोड़ा ज्यादा रहने का अनुमान है। यदि आंतरिक बचत या अनुमान से अ​धिक राजस्व संग्रह नहीं हुआ तो अतिरिक्त व्यय के कारण राजकोषीय घाटा जीडीपी के 7 फीसदी तक पहुंच सकता है।

उर्वरक स​ब्सिडी के लिए 36,325 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह वित्त वर्ष 2023 के लिए उर्वरक स​ब्सिडी मद में आवंटित 2.1 लाख करोड़ रुपये से इतर है।

First Published - March 14, 2023 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट