तकरीबन छह साल पहले प्रतिदिन 1,000 दैनिक उड़ानों वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बनने के बाद इंडिगो (IndiGo) प्रतिदिन 2,000 से अधिक नियमित या नियोजित उड़ानों का संचालन करने वाला देश की पहली विमानन कंपनी बन गई है।
साल 2006 में परिचालन शुरू करने वाली यह विमानन कंपनी वर्तमान में 85 घरेलू और 32 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ान भरती है। पिछले छह महीने में विमान कंपनी ने अपनी वैश्विक मौजूदगी का विस्तार करने के उद्देश्य से मध्य और दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका तथा पश्चिमी एशिया में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ानें शुरू की हैं।
इंडिगो के मुख्य कार्याधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि जैसा कि हम 2,000 निर्धारित दैनिक उड़ानों को पार करने की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं, हम भारतीय विमानन परिदृश्य को फिर से आकार देने के इंडिगो के सफर पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा यह उपलब्धि किसी संख्यात्मक उपलब्धि से कहीं अधिक है। यह ऐसी रणनीतिक छलांग है, जो हमें बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और नए सिरे से परिभाषित यात्री अनुभव के लिए तैयार कर रही है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़े के अनुसार, इंडिगो के बेड़े में 330 विमान शामिल हैं। घरेलू बाजार भागीदारी के लिहाज से सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की भागीदारी इस साल सितंबर के 63.4 प्रतिशत से मामूली घटकर अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत रह गई।