facebookmetapixel
Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्टकेंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्यारूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावना

रोजाना 2,000 से ज्यादा उड़ान भरने वाली देश की पहली पहली एयरलाइन बनी IndiGo

साल 2006 में परिचालन शुरू करने वाली यह विमानन कंपनी वर्तमान में 85 घरेलू और 32 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ान भरती है।

Last Updated- November 17, 2023 | 10:10 PM IST
IndiGO

तकरीबन छह साल पहले प्रतिदिन 1,000 दैनिक उड़ानों वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बनने के बाद इंडिगो (IndiGo) प्रतिदिन 2,000 से अधिक नियमित या नियोजित उड़ानों का संचालन करने वाला देश की पहली विमानन कंपनी बन गई है।

साल 2006 में परिचालन शुरू करने वाली यह विमानन कंपनी वर्तमान में 85 घरेलू और 32 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ान भरती है। पिछले छह महीने में विमान कंपनी ने अपनी वैश्विक मौजूदगी का विस्तार करने के उद्देश्य से मध्य और दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका तथा पश्चिमी एशिया में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ानें शुरू की हैं।

इंडिगो के मुख्य कार्याधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि जैसा कि हम 2,000 निर्धारित दैनिक उड़ानों को पार करने की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं, हम भारतीय विमानन परिदृश्य को फिर से आकार देने के इंडिगो के सफर पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा यह उपलब्धि किसी संख्यात्मक उपलब्धि से कहीं अधिक है। यह ऐसी रणनीतिक छलांग है, जो हमें बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और नए सिरे से परिभाषित यात्री अनुभव के लिए तैयार कर रही है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़े के अनुसार, इंडिगो के बेड़े में 330 विमान शामिल हैं। घरेलू बाजार भागीदारी के लिहाज से सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की भागीदारी इस साल सितंबर के 63.4 प्रतिशत से मामूली घटकर अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत रह गई।

First Published - November 17, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट