facebookmetapixel
LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहक

Foxconn ने तमिलनाडु संग किया करार, करेगी 1600 करोड़ रुपये का निवेश

फॉक्सकॉन इस साल भारत में ईवी निर्माण इकाई लगाने की अपनी योजना के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर भी तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत कर रही है।

Last Updated- July 31, 2023 | 11:49 PM IST
भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, अब तक 1.4 अरब डॉलर का निवेश Foxconn Investment: Business in India crosses 10 billion dollars, investment of 1.4 billion dollars so far

तमिलनाडु ने सोमवार को ताइवान की फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ समझौता किया। कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से कांचीपुरम जिले में मोबाइल कम्पोनेंट निर्माण इकाई लगाने के लिए यह समझौता किया है।

6,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

इस संयंत्र से 6,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। फॉक्सकॉन इस साल भारत में ईवी निर्माण इकाई लगाने की अपनी योजना के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर भी तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत कर रही है।

तमिलनाडु के साथ समझौते के बाद, फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने चेन्नई में मीडिया को बताया कि संयंत्र के स्थान के बारे में निर्णय लिया जाना अभी बाकी है और भारत में सेमीकंडक्टर और चिप निर्माण क्षमता विस्तार की योजनाओं पर कार्य चल रहा है। यह हॉन हई टेक्नोलॉजी ग्रुप द्वारा पहला बड़ा निवेश है।

प्रमुख इच्छा तमिलनाडु को ए​शिया का नया उभरता इलेक्ट्रॉनिक निर्माण केंद्र बनाना: स्टालिन 

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को लियू के साथ बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘तमिलनाडु में वि​​भिन्न निवेश अवसरों पर चर्चा हुई। हमने ईवी और इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट में आगामी निवेश पर भी बातचीत की है। हमारी अन्य प्रमुख इच्छा तमिलनाडु को ए​शिया का नया उभरता इलेक्ट्रॉनिक निर्माण केंद्र बनाना है।’

समूह की सहायक इकाई फॉक्सकॉन इंड​स्ट्रियल इंटरनेट (एफआईआई) के मुख्य कार्या​धिकारी ब्रैंड चेंग ने इस महीने के शुरू में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और राज्य के उद्योग, निवेश संवर्द्धन एवं वा​णिज्य मंत्री टी आर बी राजा के साथ समझौते के बारे में चर्चा की थी। तब एफआईआई ने कर्नाटक के तुमकुरु में 8,800 करोड़ रुपये के निवेश से एक संयंत्र लगाने का भी प्रस्ताव रखा था।

चेन्नई संयंत्र के बारे में पूछे जाने पर चेयरमैन ने विस्तार योजनाओं में राज्य सरकार के समर्थन की सराहना की।

लियू ने आईआईटी रिसर्च पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘हमने उत्पादन में कई सफलताएं हासिल की हैं। हमने 6-7 इमारतों का निर्माण किया है। मैं यह देखकर उत्साहित हूं कि सब कुछ ठीक चल रहा है और सरकार से भरपूर मदद मिल रही है। नि​श्चित तौर पर हम भविष्य में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मौजूदा समय में हमारे साथ 40,000 कर्मी जुड़े हुए हैं। आगे बढ़ने के लिहाज से यह बेहद महत्त्वपूर्ण आधार है।’

First Published - July 31, 2023 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट