facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

डीजीसीए ने Air India को जारी किया कारण बताओ नोटिस

एयरलाइनों के निरीक्षण के दौरान यह देखा गया था कि एयर इंडिया सीएआर से संबंधित प्रावधानों का अनुपालन नहीं कर रही थी।

Last Updated- November 07, 2023 | 10:19 PM IST
एक साथ 'सिक लीव' पर चले गए Air India Express के क्रू मेंबर्स, कैंसिल हुई कई फ्लाइट, Air India Express cancels several flights due to cabin crew shortage

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने उड़ानों में देर होने पर यात्रियों को मुआवजे के संबंध में अपने नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एयर इंडिया (Air India) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यात्रियों को मुआवजे से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया (air india) का नियामक की जांच के दायरे में आने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल जून में वैध टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित करने पर जरूरी मुआवजा नहीं देने के लिए नियामक ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

नियामक ने कहा है कि यात्री-केंद्रित सीएआर (नागरिक विमानन नियमों) का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए ने मई 2023 से निरंतर आधार पर विभिन्न प्रमुख हवाई अड्डों पर अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों का निरीक्षण किया।

एयरलाइनों के निरीक्षण के दौरान यह देखा गया था कि एयर इंडिया सीएआर से संबंधित प्रावधानों का अनुपालन नहीं कर रही थी।

मंगलवार को जारी नियामक के बयान के अनुसार ऐसे में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर सीएआर के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर जवाब मांगा गया है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एयरलाइन विलंबित उड़ानों के लिए यात्रियों को पर्याप्त मुआवजा नहीं देती है। इस मामले में एयर इंडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

नियमों के अनुसार अगर किसी उड़ान में दो से छह घंटे की देर होती है, तो यात्रियों को भोजन और जलपान मिलना चाहिए। छह घंटे से अधिक की देर होने पर एयरलाइंस को या तो छह घंटे के भीतर वैकल्पिक उड़ान उपलब्ध करानी चाहिए या फिर टिकट का पूरा पैसा।

First Published - November 7, 2023 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट