facebookmetapixel
RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दाम

मजबूत आर्थिक वृद्धि में पूंजीगत व्यय और जबरदस्त घरेलू मांग का हाथ

आईएमएफ (IMF) ने भारत के जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) के अनुमान को वित्त वर्ष 24 के लिए बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया जबकि जनवरी की रिपोर्ट में अनुमान 6.7 प्रतिशत था।

Last Updated- April 30, 2024 | 10:05 PM IST
Economy: Steps towards normalization अर्थव्यवस्था: सामान्यीकरण की ओर कदम

जबरदस्त घरेलू मांग के समर्थन से मजबूत सार्वजनिक निवेश ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एशिया और प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय आर्थिक नजरिये में कहा कि भारत और चीन के उच्च वृद्धि के अनुमानों के कारण इस क्षेत्र के वृद्धि अनुमान को बढ़ाया गया है।

कोष ने कैलेंडर वर्ष 2024 में इस क्षेत्र का वृद्धि अनुमान 0.3 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया है जबकि इस क्षेत्र की 2023 में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आईएमएफ की ब्लॉग पोस्ट के अनुसार एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्ण श्रीनिवासन ने कहा, ‘चीन और भारत के लिए अनुमानों को बेहतर किया गया है। चीन में नीतियों से मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में सार्वजनिक निवेश का प्रमुख योगदान है।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित अंतरिम बजट में पूंजीगत व्यय को 16.9 प्रतिशत बढ़ाकर रिकार्ड 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया था। आईएमएफ ने अपने वैश्विक अर्थव्यवस्था के नजरिये (WEO) में भारत के 2024-25 के जीडीपी वृद्धि अनुमान को 30 आधार अंक बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत और फिलिपींस की जबरदस्त घरेलू मांग से हुई निरंतर वृद्धि ने आश्चर्यचकित किया है।’

आईएमएफ (IMF) ने भारत के जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) के अनुमान को वित्त वर्ष 24 के लिए बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया जबकि जनवरी की रिपोर्ट में अनुमान 6.7 प्रतिशत था।

आईएमएफ का अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 में देश की आर्थिक वृद्धि का अनुमान थोड़ा गिरकर 6.5 प्रतिशत हो जाएगा और यह जनवरी के अनुमान के अनुरूप है। आईएमएफ को चीन के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि 2023 के 5.2 प्रतिशत से गिरकर 2024 में 4.6 प्रतिशत होने का अनुमान है।

First Published - April 30, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट