facebookmetapixel
Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असरGST Reform: 22 सितंबर से लागू होगा नया GST, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगाPM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारी

Bajaj Finance क्यूआईपी और कन्वर्टिबल वारेंट्स के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये प्रवर्तक कंपनी बजाज फिनसर्व को तरजीही आधार पर 15,50,000 वारंट जारी कर जुटाए जाएंगे।

Last Updated- October 05, 2023 | 10:26 PM IST
Moody's gives 'Baa3' rating to Bajaj Finance for the first time Moody's ने बजाज फाइनेंस को पहली बार ‘बीएए3’ रेटिंग दी

बजाज फाइनेंस (Bajaj finance) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) और शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी हासिल की है। कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ी कोष उगाही होगी।

कंपनी करीब 8,800 करोड़ रुपये क्यूआईपी और शेष 1,200 करोड़ रुपये अपनी पैतृक बजाज फिनसर्व को शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये जुटाएगी।

पिछले आठ साल में क्यूआईपी के जरिये यह चौथी कोष उगाही होगी। पिछली बार कंपनी ने नवंबर 2019 में 8,500 करोड़ रुपये जुटाए थे और उससे पहले सितंबर 2017 में 4,500 करोड़ रुपये तथा जून 2015 में 1,400 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।

एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये प्रवर्तक कंपनी बजाज फिनसर्व को तरजीही आधार पर 15,50,000 वारंट जारी कर जुटाए जाएंगे। इन वारंट को आवंटन तारीख से 18 महीने की अव​धि के अंदर इ​क्विटी शेयरों की समान संख्या में तब्दील किया जा सकेगा।

इसके अलावा, अ​भिदान और वारंट के आवंटन के समय, 25 प्रतिशत रा​शि देय होगी, जबकि शेष 75 प्रतिशत प्रत्येक वारंट के विकल्प के तौर पर चुकाई जाएगी। तरजीही वारंट को इ​क्विटी में तब्दील किए जाने के बाद बजाज फाइनैंस में बजाज फिनसर्व की शेयरधारिता मौजूदा 52.45 प्रतिशत से बढ़कर 52.57 प्रतिशत हो जाएगी। निर्गम भाव बाद में तय किया जाएगा।

कंपनी इस संबंध में अपने शेयरधारकों से मंजूरी हासिल करने के लिए विशेष बैठक आयोजित करेगी। वित्त वर्ष 2023 में, बजाज फाइनैंस ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में 229 स्थानों पर अपनी भौगोलिक पहुंच बढ़ाई।

First Published - October 5, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट