facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

अप्रैल में WhatsApp ने भारत में बैन किए 74 लाख अकाउंट, जानें क्या है वजह

Last Updated- June 01, 2023 | 10:31 PM IST
WhatsApp voice chat

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने गुरुवार को कहा कि उसने अप्रैल में 74 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट बैन किए हैं। जो पिछले महीने की तुलना में 60% अधिक है। यह बैन मुख्य रूप से ऑनलाइन दुर्व्यवहार और ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के कारण लगाया गया है जो अन्य यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

हाल फिलहाल में अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से स्पैम कॉल्स आने को लेकर व्हाट्सएप को आलोचना का सामना करना पड़ा है। जवाब में, प्लेटफॉर्म ने कुल 7,452,500 भारतीय खातों को बैन करते हुए कार्रवाई की है। इनमें से 2,469,700 को यूजर के द्वारा रिपोर्ट करने के पहले बैन कर दिया गया। पिछले महीने लगभग 47 लाख भारतीय खातों को बंद कर दिया गया था।

भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के माध्यम से की जाती है। व्हाट्सएप ने इन विवरणों को अप्रैल 2023 की अपनी मासिक रिपोर्ट के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत प्रदान किया है।

व्हाट्सएप के पास विभिन्न चरणों में दुरुपयोग का पता लगाने के उपाय हैं: अकाउंट रजिस्ट्रेशन, मैसेज भेजते समय और यूजर के फीडबैक के आधार पर। व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की शिकायतों का भी समाधान करता है और उपयोगकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करता है।

इस महीने की शुरुआत में व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता के बयान के अनुसार, स्पैम कॉल जैसी घटनाओं को “महत्वपूर्ण” रूप से कम करने के लिए प्लेटफॉर्म ने अपने एआई और एमएल सिस्टम को तेज कर दिया है। हाल के प्रयासों से स्पैम कॉल्स को कम से कम 50 प्रतिशत तक कम करना था।

कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा नियुक्त शिकायत अपील समिति ने ऐप को दो आदेश जारी किए और दोनों का अनुपालन किया गया है। उपयोगकर्ता शिकायतों के संदर्भ में, मंच को लगभग 4,377 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से करीब 4,100 बैन की अपील से संबंधित थीं। हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 234 अकाउंट पर कार्रवाई की गई।

कंपनी ने रिपोर्ट में कहा, “व्हाट्सएप निजी संदेश भेजने के लिए बनाया गया था और लोग अक्सर व्हाट्सएप का उपयोग उन लोगों के साथ संवाद करने के लिए करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां लोग अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ चैट करते हैं, और एक ऐसी जगह भी है जहां लोग किसी व्यवसाय के साथ निजी तौर पर संवाद कर सकते हैं या किसी डॉक्टर से गोपनीय रूप से बात कर सकते हैं। हमारे कुछ उपयोगकर्ताओं के सबसे निजी क्षण व्हाट्सएप पर साझा किए जाते हैं, यही कारण है कि हम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करते हैं, इसलिए केवल प्रेषक और प्राप्तकर्ता संदेशों की सामग्री देख सकते हैं।”

First Published - June 1, 2023 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट