facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Tata Motors Price Hike: एक बार फिर टाटा मोटर्स बढ़ाएगी पैसेंजर व्हीकल के दाम

1 मई से यात्री वाहनों की कीमतों में 0.6 फीसदी तक का इजाफा कर रही कंपनी

Last Updated- April 14, 2023 | 10:57 PM IST
Tata Motors- टाटा मोटर्स
BS

टाटा मोटर्स 1 मई से अपने यात्री वाहनों के दामों में लगभग 0.6 फीसदी तक की वृद्धि करेगी। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। इसके साथ ही वह उद्योग की उन प्रतिस्पर्धियों में शामिल हो जाएगी, जिन्होंने वित्त वर्ष 24 की शुरुआत में इसी तरह की घोषणा की है।

टाटा मोटर्स ने तीन घोषणाओं के जरिये वित्त वर्ष 23 में यात्री वाहनों की कीमतों में 2.8 फीसदी तक का इजाफा किया है। कंपनी ने कहा कि 1 मई से कीमतों में यह ‘मामूली’ बढ़ोतरी संस्करण और मॉडल पर निर्भर करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स विनियामक परिवर्तनों और संपूर्ण इनपुट लागत में वृद्धि के कारण लागत में इजाफे का एक अच्छा-खासा हिस्सा वहन कर रही है, इसलिए इस वृद्धि के जरिये वह कुछ हिस्सा उपभोक्ता पर डालने के लिए विवश है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के अनुसार वर्ष 2022-23 में यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 26.7 फीसदी बढ़कर 38.9 लाख वाहन से भी अधिक हो चुकी है। वित्त वर्ष 24 में वाहन उद्योग को मात्रा में पांच से सात फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है।

भारत द्वारा बीएस 6 चरण 2 नामक नए उत्सर्जन मानदंडों की दिशा में बढ़ने से टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दामों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की। पिछले वित्त वर्ष के बाद से वाणिज्यिक वाहनों के मामले में यह कंपनी की चौथी दाम बढ़ोतरी थी। पहली दाम वृद्धि की घोषणा मार्च की गई थी और यह अप्रैल 2022 में प्रभावी हो गई थी। कंपनी ने जुलाई 2022 और जनवरी 2023 में दोबारा वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में इजाफा किया, जिससे कुल वृद्धि तकरीबन 12 फीसदी हो गई।

वाहन निमाताओं की लागत बढ़ी है, क्योंकि करीब तीन तिमाहियों के बाद इस्पात कंपनियों ने अनुबंध कीमतों में वृद्धि का दबाव बनाया है। इस्पात लागत का योगदान कारों और यूटिलिटी वाहनों के लिए कुल कच्चे माल की लागत में करीब आठ फीसदी, दोपहिया में सात फीसदी और सीवी में 9 फीसदी है।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) इस्पात कीमतों में तेजी को ध्यान में रखते हुए अप्रैल-जून अनुबंधों के लिए वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ बातचीत कर रही हैं। मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) ने मार्च में कहा कि वह अप्रैल से कीमतें बढ़ाएगी, हालांकि उसने इसका खुलासा नहीं किया कि कितनी कीमत वृद्धि की जाएगी।

टाटा मोटर्स और दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि वे 5 फीसदी और 2 फीसदी तक कीमतें बढ़ाएंगी, क्योंकि नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए उन्हें बढ़ती लागत से जूझना पड़ रहा है। दिसंबर से मार्च तक इस्पात की हाजिर कीमतें अमेरिका में करीब 49 फीसदी, यूरोप में 22 फीसदी तक बढ़ीं। घरेलू बाजार में 12 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। जिंस कीमतें पिछले साल अप्रैल तक चढ़ी थीं और उसके बाद इनमें गिरावट आई।

First Published - April 14, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट