स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने ब्रिटेन की लग्जरी कार विनिर्माता बेंटली को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। वह जुलाई 2025 से भारत में बेंटली कारों की एकमात्र आयातक, वितरक और सेवा प्रदाता बन गई है। स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन के तहत एक नई कंपनी बेंटली इंडिया स्थापित की गई है जो भारत में इस ब्रांड के शुरू से आखिर तक के सभी कामों का प्रबंधन करेगी। इनमें मार्केटिंग, रिटेल नेटवर्क डेवलपमेंट और आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं। एब्बे थॉमस को बेंटली इंडिया का ब्रांड निदेशक बनाया गया है और वे बाजार में ब्रांड की रणनीति तथा परिचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होंगे।
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के तहत शुरुआत में बेंटली की खुदरा बिक्री की मौजूदगी में बेंगलूरु और मुंबई में नई डीलरशिप शामिल होगी। इसके बाद नई दिल्ली में एक आउटलेट खुलेगा। बेंटली की पहले नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में सुविधाएं होती थीं। ‘वाहन’ पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार बेंटली साल 2025 में अब तक भारत में 21 वाहन बेच चुकी है। इसकी तुलना में ब्रिटेन की लग्जरी कार विनिर्माता ने साल 2024 में 64, साल 2023 में 61 और साल 2022 में 23 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।