facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

लग्जरी कार बाजार में हलचल: स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन के बैनर तले बेंटली इंडिया की हुई आधिकारिक शुरुआत

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन ने जुलाई से बेंटली इंडिया की स्थापना की और अब वह देश में इस लग्जरी कार ब्रांड की बिक्री वितरण और सेवा गतिविधियों को संभाल रही है।

Last Updated- July 07, 2025 | 9:55 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने ब्रिटेन की लग्जरी कार विनिर्माता बेंटली को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। वह जुलाई 2025 से भारत में बेंटली कारों की एकमात्र आयातक, वितरक और सेवा प्रदाता बन गई है। स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन के तहत एक नई कंपनी बेंटली इंडिया स्थापित की गई है जो भारत में इस ब्रांड के शुरू से आखिर तक के सभी कामों का प्रबंधन करेगी। इनमें मार्केटिंग, रिटेल नेटवर्क डेवलपमेंट और आफ्टर-सेल्स सर्विस शामिल हैं। एब्बे थॉमस को बेंटली इंडिया का ब्रांड निदेशक बनाया गया है और वे बाजार में ब्रांड की रणनीति तथा परिचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होंगे।

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के तहत शुरुआत में बेंटली की खुदरा बिक्री की मौजूदगी में बेंगलूरु और मुंबई में नई डीलरशिप शामिल होगी। इसके बाद नई दिल्ली में एक आउटलेट खुलेगा। बेंटली की पहले नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में सुविधाएं होती थीं।  ‘वाहन’ पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार बेंटली साल 2025 में अब तक भारत में 21 वाहन बेच चुकी है। इसकी तुलना में ब्रिटेन की लग्जरी कार विनिर्माता ने साल 2024 में 64, साल 2023 में 61 और साल 2022 में 23 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।

 

First Published - July 7, 2025 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट