Samsung New Phone Launch in India: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपना स्मार्टफोन Galaxy F15 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक अगल से माइक्रोसाइट तैयार की गई है। इसके जरिए सैमसंग फोन लवर्स को Galaxy F15 5G के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप Samsung Galaxy F15 5G को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको इस स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स बताते हैं।
कब होगा फोन लॉन्च?
सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को 4 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा।
कहां से खरीदें?
सैमसंग फोन लवर्स Galaxy F15 5G कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर से खरीद सकेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने गैलेक्सी F सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है, जिस पर कस्टमर्स फोन के बारे में पूरी डिटेल्स देख सकेंगे।
तीन कलर्स में आएगा फोन
सैमसंग के कस्टमर्स को Galaxy F15 5G फोन तीन बेहतरीन कलर्स में मिलेगा- ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट और जैज़ी ग्रीन।
यह भी पढ़ें: Xiaomi के दो धमाकेदार फोन भारत में होने वाले हैं लॉन्च, दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी
कैसा होगा बैटरी बैकअप?
सैमसंग के फोन अपने दमदार बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं। Galaxy F15 5G में भी कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान दिया है। ग्राहकों को Galaxy F15 5G की 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर पूरे दो दिन तक चलेगी।
फोन प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स इस फोन में मजे से गेम का लुत्फ उठा सकेंगे और साथ ही मल्टीटास्किंग का भी मजा ले पाएंगे।
फोन डिस्प्ले
बेहतरीन अनुभव देने के लिए, इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा, फोन की स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन इसे लुक वाइज और अट्रैक्टिव बनाती है।
यह भी पढ़ें: Fake call से हैं परेशान? फोन की स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का नाम, जानें पूरी डिटेल
Galaxy F15 5G का कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Samsung Galaxy F15 5G बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, कंपनी इसको लेकर अभी डिटेल्स जारी करेगी। लेकिन उम्मीद है कि इस फोन का कैमरा यूजर्स को शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ सिंगल कैमरा भी देखने को मिलेगा।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने Galaxy F15 5G की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा कि ये 15000 रुपये तक में मिलेगा।