facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Samsung लॉन्च करने वाला है नया Galaxy F15 स्मार्टफोन, ये होंगे दमदार फीचर

Samsung Galaxy F15 Phone Launch: सैमसंग के कस्टमर्स को Galaxy F15 5G फोन तीन बेहतरीन कलर्स में मिलेगा- ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट और जैज़ी ग्रीन।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:41 AM IST
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एलान उस समय हुआ है जब कुछ महीने पहले सैमसंग के इसी प्लांट में कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन हुए थे।
Representative Image

Samsung New Phone Launch in India: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपना स्मार्टफोन Galaxy F15 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक अगल से माइक्रोसाइट तैयार की गई है। इसके जरिए सैमसंग फोन लवर्स को Galaxy F15 5G के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आप Samsung Galaxy F15 5G को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको इस स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स बताते हैं।

कब होगा फोन लॉन्च?

सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को 4 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा।

कहां से खरीदें?

सैमसंग फोन लवर्स Galaxy F15 5G कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर से खरीद सकेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने गैलेक्सी F सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है, जिस पर कस्टमर्स फोन के बारे में पूरी डिटेल्स देख सकेंगे।

तीन कलर्स में आएगा फोन

सैमसंग के कस्टमर्स को Galaxy F15 5G फोन तीन बेहतरीन कलर्स में मिलेगा- ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट और जैज़ी ग्रीन।

यह भी पढ़ें: Xiaomi के दो धमाकेदार फोन भारत में होने वाले हैं लॉन्च, दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी

कैसा होगा बैटरी बैकअप?

सैमसंग के फोन अपने दमदार बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं। Galaxy F15 5G में भी कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान दिया है। ग्राहकों को Galaxy F15 5G की 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर पूरे दो दिन तक चलेगी।

फोन प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स इस फोन में मजे से गेम का लुत्फ उठा सकेंगे और साथ ही मल्टीटास्किंग का भी मजा ले पाएंगे।

फोन डिस्प्ले

बेहतरीन अनुभव देने के लिए, इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा, फोन की स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन इसे लुक वाइज और अट्रैक्टिव बनाती है।

यह भी पढ़ें: Fake call से हैं परेशान? फोन की स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का नाम, जानें पूरी डिटेल

Galaxy F15 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Samsung Galaxy F15 5G बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, कंपनी इसको लेकर अभी डिटेल्स जारी करेगी। लेकिन उम्मीद है कि इस फोन का कैमरा यूजर्स को शानदार फोटो कैप्चर करने में मदद करेगा। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ सिंगल कैमरा भी देखने को मिलेगा।

क्या होगी कीमत?

कंपनी ने Galaxy F15 5G की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा कि ये 15000 रुपये तक में मिलेगा।

First Published - February 26, 2024 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट