facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

भारत में तेजी से बढ़ रहा मोबाइल वॉलेट पेमेंट, 2028 तक पार कर जाएगा 531 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा: GlobalData

Mobile wallet payments: ग्लोबलडेटा ने कहा कि अप्रैल 2016 में लॉन्च किए गए UPI का उपयोगकर्ता आधार (user base) अक्टूबर 2023 तक 30 करोड़ था।

Last Updated- April 08, 2024 | 10:52 PM IST
भारत में तेजी से बढ़ रहा मोबाइल वॉलेट पेमेंट, 2028 तक पार कर जाएगा 531 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा: GlobalData, Mobile wallet payments in India to surpass Rs 531 trn in 2028: GlobalData

Mobile wallet payments: भारत में मोबाइल वॉलेट का चलन बढ़ रहा है और यह नकदी (Cash) और कार्ड (Card) जैसे पारंपरिक तरीकों को पीछे छोड़ते हुए तेजी से प्राइमरी पेमेंट ऑप्शन बन रहा है। लंदन स्थित अग्रणी डेटा और एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबलडेटा के अनुसार, अगले कुछ वर्षों में, भारत में मोबाइल वॉलेट के माध्यम से पेमेंट 2028 में 531.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। इसमें साल 2024 और 2028 के बीच 18.3 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) देखी जाएगी।

मोबाइल वॉलेट पेमेंट का मूल्य 2019 और 2023 के बीच 72.1 प्रतिशत की CAGR से बढ़ा

ग्लोबलडेटा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल वॉलेट पेमेंट का मूल्य 2019 और 2023 के बीच 72.1 प्रतिशत की CAGR से बढ़कर 2023 में 202.8 लाख करोड़ ($2.5 ट्रिलियन) रुपये तक पहुंच गया। उनका मानना ​​है कि इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट विधियों को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास है। इसमें भी सबसे प्रमुख है मोबाइल वॉलेट-आधारित इंस्टेंट पेमेंट सॉल्यूशन UPI।

RBI जल्द ही UPI के माध्यम से बैंकों में नकद जमा करने की सुविधा प्रदान करेगा

पिछले हफ्ते, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि वह जल्द ही यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से बैंकों में नकद (cash) जमा करने की सुविधा प्रदान करेगा, जो परंपरागत रूप से पीयर-टू-पीयर (P2P) लेनदेन, बिल पेमेंट, मर्चेंट लेनदेन और अन्य डिजिटल पेमेंट के लिए एक लोकप्रिय तरीका रहा है।

ग्लोबलडेटा ने कहा कि अप्रैल 2016 में लॉन्च किए गए UPI का उपयोगकर्ता आधार (user base) अक्टूबर 2023 तक 30 करोड़ था।

जल्द ही UPI से कैश डिपॉजिट मशीन में कर सकेंगे नकदी जमा

वर्तमान में, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) से UPI पेमेंट केवल पीपीआई जारीकर्ता द्वारा प्रदान किए गए वेब या मोबाइल ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है। RBI पीपीआई वॉलेट से UPI पेमेंट करने के लिए थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप्स के उपयोग की अनुमति देने की योजना बना रहा है।

पिछले हफ्ते RBI द्वारा प्रस्तावित बदलाव के साथ, कोई भी UPI का उपयोग करके कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) में नकदी जमा कर सकेगा, जिससे ATM या डेबिट कार्ड की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

Also read: बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा भारत का मार्केट कैप

मोबाइल वॉलेट पेमेंट की पहुंच तेजी से बढ़ रही

ग्लोबलडेटा में वरिष्ठ बैंकिंग और पेमेंट विश्लेषक शिवानी गुप्ता ने कहा, “मोबाइल वॉलेट पेमेंट की पहुंच तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह डिजिटल पेमेंट पर सरकार के जोर, यूपीआई-आधारित क्यूआर कोड पेमेंट के व्यापक उपयोग के साथ-साथ इस पेमेंट सिस्टम को लेकर व्यापारियों की व्यापक भागीदारी है। UPI तेज, सुरक्षित, सुविधाजनक और कम लागत वाला फंड ट्रांसफर और पेमेंट सुविधा प्रदान करता है। यह भारत में पेमेंट स्पेस को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है।”

औसत टिकट का आकार

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2024 में 18.3 लाख करोड़ रुपये ($221.5 बिलियन) के 12.1 अरब लेनदेन किए गए, जो फरवरी 2023 में किए गए 12.4 लाख करोड़ ($150.1 बिलियन) के 7.5 अरब लेनदेन से ज्यादा है।

डेटा देखने के लिए यहां क्लिक करें

भुगतान सेवाओं में वैश्विक अग्रणी वर्ल्डलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) की दूसरी छमाही में UPI के माध्यम से लेनदेन 65.77 अरब तक पहुंच गया, जो कैलेंडर वर्ष 2022 की दूसरी छमाही (H2-CY22) में 42.09 अरब से 56 प्रतिशत ज्यादा है।

उनके अनुसार, इन UPI ​​लेनदेन का मूल्य H2-CY23 में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 99.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। H2-CY22 में यह 69.36 लाख करोड़ रुपये था।

डेटा देखने के लिए यहां क्लिक करें

H2-CY22 में सभी UPI लेनदेन का औसत टिकट आकार (ATS) H2-CY23 में 1,515 रुपये की तुलना में 1,648 रुपये था, जो 8 प्रतिशत की गिरावट है।

वर्ल्डलाइन रिपोर्ट में कहा गया है, “वॉल्यूम और मूल्य के मामले में, PhonePe, Google Pay और Paytm प्रमुख UPI ऐप थे। दिसंबर 2023 में वॉल्यूम के मामले में इन तीनों ऐप का सभी लेनदेन में 95.4 प्रतिशत हिस्सा था, जो दिसंबर 2022 में 94.8 प्रतिशत था। जबकि मूल्य के संदर्भ में, दिसंबर 2023 में उनकी कुल हिस्सेदारी 93 प्रतिशत थी, जो पिछले साल की समान अवधि में 92.2 प्रतिशत थी।”

First Published - April 8, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट