facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

October Auto Sales: अक्टूबर में वाहनों की खुदरा बिक्री घटी, त्योहारों में फर्राटा भरने की उम्मीद

दोपहिया और यात्री वाहनों में क्रमशः 13 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद ऐसा हुआ है।

Last Updated- November 06, 2023 | 9:30 PM IST
SIAM

October Auto Sales: देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में अक्टूबर के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दोपहिया और यात्री वाहनों में क्रमशः 13 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद ऐसा हुआ है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि नवरात्रों के दौरान (15 से 24 अक्टूबर) इस क्षेत्र ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जिसमें 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

फाडा के अनुसार इस दौरान कुल बिक्री 21.17 लाख वाहन रही, जबकि अक्टूबर 2022 के दौरान वाहन बिक्री 22.95 थी। दूसरी तरफ इसन अवधि के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में 46 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 10.3 प्रतिशत और ट्रैक्टरों में 6.2 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यह महीना श्राद्धों के साये में शुरू हुआ, जो 14 अक्टूबर तक जारी रहा। नतीजतन, सालाना आधार पर भारतीय वाहनों की ​खुदरा बिक्री क्षेत्र में वृद्धि का वास्तविक रुझान शायद सटीक रूप से न दे पाए। पिछले साल अक्टूबर में नवरात्र और दिवाली दोनों ही त्योहार थे।

Also read: Maruti की बाजार मांग के लिहाज वाहन उत्पादन में ‘लचीलापन’ लाने की तैयारी

मासिक आधार पर तुलना करें तो सभी श्रेणियों के योगदान की वजह से 13 प्रतिशत की वृद्धि के बूते वाहनों की खुदरा​ बिक्री में इजाफा हुआ है। दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों में क्रमशः 15 प्रतिशत, दो प्रतिशत, सात प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इस क्षेत्र की वृ​द्धि की दमदार रफ्तार बताती है। इस वर्ष नवरात्र महत्त्वपूर्ण साबित हुए क्योंकि खुदरा बिक्री में पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह वर्ष 2017 के नवरात्र के आंकड़ों से ज्यादा रही।

ट्रैक्टरों में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई लेकिन बाकी सभी श्रेणियों में खासा इजाफा हुआ है। दोपहिया, तिपहिया, वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों में क्रमशः 22 प्रतिशत, 43 प्रतिशत, नौ प्रतिशत और सात प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सिंघानिया ने कहा नवरात्र अवधि और पूरे अक्टूबर के दौरान दोपहिया श्रेणी में कई सकारात्मक रुझान देखे गए, जो त्योहारी उत्साह और मजबूत ग्रामीण मांग बताते हैं।

Also read: भारत देगा चीन को टक्कर, देश में बनेगा Apple का iPhone 17!

बेहतर वित्तीय योजनाओं के साथ-साथ खास तौर पर पिछले साल से ज्यादा मांग वाले मॉडलों की अ​धिक उपलब्धता ने भी बाजार की रफ्तार में ठोस योगदान किया है।
दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और टीवीएस मोटर जैसी शीर्ष कंपनियों की बिक्री में पिछले वर्ष के अक्टूबर की तुलना में क्रमशः 26 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है।

अक्टूबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री 1,04,711 रही जबकि सितंबर में यह बिक्री 1,02,426 थी, जो इन दो महीनों में पहली बार 1,00,000 के आंकड़े को पार कर गई। यात्री वाहनों के मामले में भी इस दौरान मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री में तीन प्रतिशत, ह्युंडै मोटर इंडिया में दो प्रतिशत और टाटा मोटर्स की बिक्री में तीन प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

First Published - November 6, 2023 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट