फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने मंगलवार को कहा कि वह 10,000 कर्मचारियों को बाहर करेगी। महज चार महीने पहले उसने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों के नाम एक संदेश में कहा, ‘हम अपनी टीम के आकार को करीब 10,000 लोगों तक कम करने और करीब 5,000 उन अतिरिक्त पदों को खत्म करना चाहते हैं जिनके लिए हमने अब तक नियुक्ति नहीं की है।’
यह छंटनी मेटा की उस व्यापक पुनर्गठन अभियान का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी अपने संगठनात्मक ढांचे को सपाट करने, कम प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को रद्द करने और नियुक्तियों की रफ्तार कम करने पर जोर दे रही है। यह खबर आने के बाद मेटा का शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 2 फीसदी चढ़ गया था।
कंपनी की इस पहल से पता चलता है कि जुकरबर्ग 2023 को ‘दक्षता वर्ष’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान खर्च में 5 अरब डॉलर की कटौती करने की योजना है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत बिगड़ने से उद्योग जगत में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टैनली जैसे बड़े बैंकों से लेकर एमेजॉन डॉट कॉम और माइक्रोसॉफ्ट सहित प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियां भी छंटनी के जरिये लागत बचाने की कोशिश कर रही हैं।
छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑफ्स डॉट एफवाईआई के अनुसार, साल 2022 की शुरुआत से अब तक प्रौद्योगिकी उद्योग में 2,80,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है।
भविष्य पर केंद्रित मेटावर्स के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही मेटा वैश्विक महामारी के बाद महंगाई और ब्याज दरों में तेजी के कारण कंपनियों के विज्ञापन खर्च में नरमी की मार झेल रही है।