मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने 33 प्रतिशत भागीदारी के साथ एक साल के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में शीर्ष पायदान पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी मौजूदा समय में दो एसयूवी…..ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है और मार्च के अंत से जिम्नी तथा फ्रॉन्क्स भी बेचेगी। कंपनी ने अपनी एसयूवी बाजार भागीदारी मौजूदा 11.5 से बढ़ाकर 2023-24 के अंत तक 33 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।मौजूदा समय में एसयूवी सेगमेंट का योगदान कंपनी के कुल यात्री वाहन बाजार में करीब 42 प्रतिशत या करीब 13 लाख वाहन है।
एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यूटिलिटी वाहन (यूवी) सेगमेंट में वे पहले से ही नंबर वन हैं। यूवी सेगमेंट में मल्टी-पर्पज वाहन (MPV) और एसयूवी दोनों शामिल हैं।
ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के अलावा, एमएसआईएल जिम्नी और फ्रॉन्क्स को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिम्नी (Jimny) के लिए कुल बुकिंग 17,500 के पार पहुंच गई है और फ्रॉन्क्स के लिए यह आंकड़ा करीब 8,500 बुकिंग है।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘ग्रैंड विटारा पिछले साल सितंबर में आई। जनवरी में हमने एसयूवी सेगमेंट में 15 प्रतिशत बाजार भागीदारी हासिल कर ली। इसलिए 11.5 प्रतिशत पहले ही बढ़कर 15 हो गई है। ग्रैंड विटारा का वास्तविक असर नहीं दिखा है, लेकिन अगले पूरे साल इसकी बिक्री का आंकड़ा दर्ज करेंगे और बेहतर उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ग्रैंड विटारा और ब्रेजा, दोनों का उत्पादन प्रभावित हुआ। कंपनी मार्च के अंत से फ्रॉन्क्स और जिम्नी की आपूर्ति शुरू कर देगी।