दामों में बढ़ोतरी का चलन जारी रखते हुए वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स और किया इंडिया ने अपने वाहनों के दामों में क्रमशः तीन प्रतिशत और दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का आज ऐलान किया। यह दाम बढ़ोतरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। वाहनों की कीमतों में इस इजाफे के लिए इनपुट बढ़ती लागत और महंगाई के दबाव का हवाला दिया गया है।
देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके यात्री वाहनों के मॉडलों में लागू की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भी शामिल होंगे। जनवरी 2025 से प्रभावी तीन प्रतिशत की यह कीमत वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।
कंपनी ने कहा कि इनपुट की बढ़ती लागत और महंगाई की आंशिक रूप से भरपाई करने के लिए यह बढ़ोतरी आवश्यक है। टाटा मोटर्स ने कहा, ‘जहां हम अधिक गुणवत्ता वाले वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं कीमतों में यह संशोधन चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बीच परिचालन की निरंतर व्यावहारिकता सुनिश्चित करेगा।’
इसी तरह किया इंडिया ने भी दाम बढ़ोतरी के इस कदम के लिए कमोडिटी की बढ़ती कीमतों, प्रतिकूल विनिमय दरों और आपूर्ति श्रृंखला की बढ़ती लागतों को जिम्मेदार ठहराया है।
इस संबंध में किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘लागत में लगातार वृद्धि ने मूल्य समायोजन को जरूरीत बना दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों पर वित्तीय असर कम करने के लिए किया बढ़ी हुई इस लागत का खासा हिस्सा वहन करेगी।
ह्युंडै मोटर इंडिया अगले सात वर्षों में देश भर में करीब 600 सार्वजनिक ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कंपनी की योजना दिसंबर 2024 के अंत तक 50 ‘फास्ट पब्लिक चार्जिंग स्टेशन’ का नेटवर्क बनाने की है। समूचे देश में अगले सात वर्षों में करीब 600 सार्वजनिक ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है।
ह्युंडै मोटर इंडिया के कार्य प्रमुख (कॉरपारेट योजना) जे वान रयू ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के 2030 तक मजबूती से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा, उसके चार्जिंग स्टेशन भारत में निर्मित सभी चार पहिया ईवी के लिए सुलभ बनाने के लिए तैयार किए गए हैं, जो उचित दाम पर सुविधाजनक चार्जिंग समाधान प्रदान करते हैं।