facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

Kia इंडिया, टाटा मोटर्स जनवरी से बढ़ाएंगी दाम, ह्युंडै की नजर ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर

कंपनी ने कहा कि इनपुट की बढ़ती लागत और महंगाई की आंशिक रूप से भरपाई करने के लिए यह बढ़ोतरी आवश्यक है।

Last Updated- December 09, 2024 | 10:50 PM IST
Kia India, Tata Motors to hike prices from January, Hyundai eyes EV fast charging stations

दामों में बढ़ोतरी का चलन जारी रखते हुए वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स और किया इंडिया ने अपने वाहनों के दामों में क्रमशः तीन प्रतिशत और दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का आज ऐलान किया। यह दाम बढ़ोतरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। वाहनों की कीमतों में इस इजाफे के लिए इनपुट बढ़ती लागत और महंगाई के दबाव का हवाला दिया गया है।

देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके यात्री वाहनों के मॉडलों में लागू की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भी शामिल होंगे। जनवरी 2025 से प्रभावी तीन प्रतिशत की यह कीमत वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।

कंपनी ने कहा कि इनपुट की बढ़ती लागत और महंगाई की आंशिक रूप से भरपाई करने के लिए यह बढ़ोतरी आवश्यक है। टाटा मोटर्स ने कहा, ‘जहां हम अधिक गुणवत्ता वाले वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं कीमतों में यह संशोधन चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बीच परिचालन की निरंतर व्यावहारिकता सुनिश्चित करेगा।’

इसी तरह किया इंडिया ने भी दाम बढ़ोतरी के इस कदम के लिए कमोडिटी की बढ़ती कीमतों, प्रतिकूल विनिमय दरों और आपूर्ति श्रृंखला की बढ़ती लागतों को जिम्मेदार ठहराया है।

इस संबंध में किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘लागत में लगातार वृद्धि ने मूल्य समायोजन को जरूरीत बना दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों पर वित्तीय असर कम करने के लिए किया बढ़ी हुई इस लागत का खासा हिस्सा वहन करेगी।

ह्युंडै की नजर ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर

ह्युंडै मोटर इंडिया अगले सात वर्षों में देश भर में करीब 600 सार्वजनिक ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कंपनी की योजना दिसंबर 2024 के अंत तक 50 ‘फास्ट पब्लिक चार्जिंग स्टेशन’ का नेटवर्क बनाने की है। समूचे देश में अगले सात वर्षों में करीब 600 सार्वजनिक ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है।

ह्युंडै मोटर इंडिया के कार्य प्रमुख (कॉरपारेट योजना) जे वान रयू ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के 2030 तक मजबूती से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा, उसके चार्जिंग स्टेशन भारत में निर्मित सभी चार पहिया ईवी के लिए सुलभ बनाने के लिए तैयार किए गए हैं, जो उचित दाम पर सुविधाजनक चार्जिंग समाधान प्रदान करते हैं।

First Published - December 9, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट