facebookmetapixel
Gold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?

मारुति के SUV काफिले में आईं JIMNY और FRONX

Last Updated- January 12, 2023 | 9:32 PM IST
Maruti JIMNY

भारत में एसयूवी बाजार में कुछ देर से उतरी मारुति सुजूकी ने बढ़त बनाने के इरादे से आज अपने काफिले में दो नए मॉडल शामिल कर लिए। इनमें आइकॉनिक JIMNY भी है, जिसका इंतजार लंबे अरसे से किया जा रहा था। इसके साथ ही कंपनी ने एसयूवी बाजार में अव्वल नंबर बनने का अपना इरादा भी साफ कर दिया।

मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने JIMNY और शहरों के लिए बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी FRONX पेश करते हुए कहा कि नए लॉन्च के जरिये कंपनी का इरादा एक बार फिर 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में ग्राहक बहुत तेज़ी से एसयूवी की तरफ जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि दोनों नए मॉडल आने बाद मारुति 2023-24 में एसयूवी बाजार में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वापस पाने के हमारे लक्ष्य में इससे बहुत मदद मिलेगी।’

ताकेउची ने बताया कि ग्रैंड विटारा और ब्रेजा को ग्राहक हाथोहाथ ले रहे हैं। इससे कंपनी को कॉम्पैक्ट कार की तरह एसयूवी में भी पहले नंबर पर पहुंचने का भरोसा है।

सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन दुनिया भर में 32 लाख JIMNY बेच चुकी है। मगर ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने में माहिर इस एसयूवी का 5 दरवाजे वाला मॉडल पहली बार भारत में ही पेश किया गया है और इसकी बिक्री भी यहीं शुरू होगी। 1.5 लीटर के सीरीज इंजन वाली JIMNY की बुकिंग आज से नेक्सा शोरूम पर शुरू कर दी गई है।

1 लीटर टर्बोजेट और 1.2 लीटर के सीरीज इंजन में आने वाली FRONX टाटा पंच और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है। कंपनी कीमत की घोषणा बाद में करेगी।

First Published - January 12, 2023 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट