facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

मारुति के SUV काफिले में आईं JIMNY और FRONX

Last Updated- January 12, 2023 | 9:32 PM IST
Maruti JIMNY

भारत में एसयूवी बाजार में कुछ देर से उतरी मारुति सुजूकी ने बढ़त बनाने के इरादे से आज अपने काफिले में दो नए मॉडल शामिल कर लिए। इनमें आइकॉनिक JIMNY भी है, जिसका इंतजार लंबे अरसे से किया जा रहा था। इसके साथ ही कंपनी ने एसयूवी बाजार में अव्वल नंबर बनने का अपना इरादा भी साफ कर दिया।

मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने JIMNY और शहरों के लिए बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी FRONX पेश करते हुए कहा कि नए लॉन्च के जरिये कंपनी का इरादा एक बार फिर 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में ग्राहक बहुत तेज़ी से एसयूवी की तरफ जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि दोनों नए मॉडल आने बाद मारुति 2023-24 में एसयूवी बाजार में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वापस पाने के हमारे लक्ष्य में इससे बहुत मदद मिलेगी।’

ताकेउची ने बताया कि ग्रैंड विटारा और ब्रेजा को ग्राहक हाथोहाथ ले रहे हैं। इससे कंपनी को कॉम्पैक्ट कार की तरह एसयूवी में भी पहले नंबर पर पहुंचने का भरोसा है।

सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन दुनिया भर में 32 लाख JIMNY बेच चुकी है। मगर ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने में माहिर इस एसयूवी का 5 दरवाजे वाला मॉडल पहली बार भारत में ही पेश किया गया है और इसकी बिक्री भी यहीं शुरू होगी। 1.5 लीटर के सीरीज इंजन वाली JIMNY की बुकिंग आज से नेक्सा शोरूम पर शुरू कर दी गई है।

1 लीटर टर्बोजेट और 1.2 लीटर के सीरीज इंजन में आने वाली FRONX टाटा पंच और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है। कंपनी कीमत की घोषणा बाद में करेगी।

First Published - January 12, 2023 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट