facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये परवैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगरपुतिन की भारत यात्रा से पहले बड़ा ऐलान! रूस ने परमाणु MoU को दी हरी झंडीकॉप 30 के सभी लक्ष्य पूरे, उद्योग को आरईपीएम योजना अपनाने की सलाहक्यों टिकीं दुनिया की नजरें? भारत-रूस की बैठक में हो सकते हैं हाई-प्रोफाइल सौदेएफडीआई बढ़ाने के लिए भारत को सुधार तेज करने होंगे: मुख्य आर्थिक सलाहकारक्या भारत में बनने जा रहे हैं रूसी डिजाइन वाले छोटे परमाणु रिएक्टर? बड़ी तैयारी शुरू!भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, निर्यात में फिर दिखी वृद्धि: पीयूष गोयलटेक्नोलॉजी नहीं… अब फाइनेंस कंपनियां ले जा रहीं IIT टैलेंट – ₹90 लाख से ₹3 करोड़ तक के ऑफर

त्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौका

अगर आप जेब पर भारी नजर आ रहे प्रीमियम फोन पर इस त्योहारी सीजन में भारी भरकम छूट चाहते हैं तो इसे खरीदने का यह सही वक्त है।

Last Updated- September 24, 2025 | 11:27 PM IST
Apple iPhone exports

अगर आप जेब पर भारी नजर आ रहे प्रीमियम फोन पर इस त्योहारी सीजन में भारी भरकम छूट चाहते हैं तो इसे खरीदने का यह सही वक्त है। मोबाइल फोनों पर नजर रखने वाली रिसर्च कंपनी टेकआर्क के अनुसार पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 सीरीज पर छूट के मामले में ऐपल इंक पहले स्थान पर है। त्योहारों का स्वागत करते हुए इसकी कीमत में आधिकारिक लॉन्च मूल्य से 38 फीसदी की कटौती की गई है।

इस छूट में आईफोन 16, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसे मॉडल शामिल हैं। इसमें सबसे आगे है सुपर-प्रीमियम आईफोन 16 प्रो, जिसकी लॉन्च के समय कीमत 1,19,900 रुपये थी जो घटाकर 70,000 कर दी गई है यानी सीधे 50,000 रुपये या 41 फीसदी से ज्यादा की बचत। ज़ाहिर है जिन लोगों को हाल में लॉन्च हुआ आईफोन 17 प्रो 1,34,900 रुपये में महंगा लग रहा है, उनके लिए पिछली सीरीज (जो सिर्फ 12 महीने पुरानी है) लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध है।

इस मामले में दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग भी पीछे नहीं है। भले ही उसके सभी मॉडलों पर औसत छूट कम (35 फीसदी) हो, लेकिन उसका प्रीमियम एस 24 अल्ट्रा, 44.6 फीसदी की सबसे बड़ी कीमत कटौती और उन्नत सुविधाओं वाले एक टॉप-ऐंड फोन पर 58,000 रुपये की बचत के साथ प्रतिस्पर्धी ब्रांडों में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

टेकआर्क के संस्थापक फैसल कावूसा कहते हैं, इस बार प्रीमियम रेंज पर ऑफर बेहद आकर्षक हैं। इसका मकसद त्योहारी सीजन की सेल में उपभोक्ताओं को आकर्षित करना और उन्हें उच्च श्रेणी में लाना है, जहां स्मार्टफोन ब्रांड बेहतर अनुभव प्रदान करने में सक्षम हैं और उन्हें लंबे समय तक जोड़े रख सकते हैं।

बेशक, पिछले साल या उससे पहले लॉन्च किए गए अधिकांश प्रीमियम फोन पहले से ही अपनी आधिकारिक लॉन्च कीमत से 20-25 फीसदी की छूट पर हैं। ये छूट ऑनलाइन और खुदरा दोनों स्टोरों में है। लेकिन त्योहारी सीजन की अतिरिक्त छूट उन उपभोक्ताओं के लिए इसे आकर्षक बनाती है जो अपग्रेड करना चाहते हैं।

ज्यादातर दूसरी कंपनियां भी इस दौड़ में शामिल हो गई हैं। लेकिन उनकी छूट इन दो प्रीमियम फोन निर्माताओं की तुलना में काफी कम है। वनप्लस के मामले में इसके पांच प्रमुख मॉडलों (वनप्लस 13, 13 आर, 13s, वनप्लस नॉर्ड 5 और सीई 5) पर औसत छूट करीब 14.5 फीसदी है, जिसमें वनप्लस 13 पर सबसे ज्यादा 12,000 रुपये (17.5 फीसदी) की छूट दी जा रही है।

प्रीमियम वीवो टी4एक्स की अगुआई में वीवो ने इसकी कीमत करीब 32,000 रुपये कर दी है यानी इस त्योहारी सीजन में करीब 8,000 रुपये की कटौती। दूसरी ओर, मोटोरोला ने अपने मोटोरोला रेजर 60 की कीमत करीब 10,000 रुपये घटाकर लगभग 39,999 रुपये कर दी है, जिससे फोल्डेबल, लक्जरी डिजायन वाले फोन की तलाश कर रहे उपभोक्ताओं के लिए यह सस्ता हो गया है।

First Published - September 24, 2025 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट