facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Ford के भारत से हटने के बावजूद पुरानी कारों में EcoSport की धूम, बढ़ीं कीमतें; अन्य मॉडलों में आई गिरावट

10 अग्रणी कारों की औसत कीमत में सितंबर में 3 से 9 फीसदी की गिरावट आई है (5 साल पुरानी), लेकिन मारुति की डिजायर व बलेनो इसकी अपवाद है, जहां कीमतें क्रमश: 7 व 8 फीसदी बढ़ी है।

Last Updated- October 13, 2024 | 9:43 PM IST
Despite Ford's withdrawal, EcoSport is popular among used cars; Prices increased in the used car market, other models declined Ford के हटने के बावजूद पुरानी कारों में EcoSport की धूम; पुरानी कार बाजार में कीमतें बढ़ीं, दूसरे मॉडलों में आई गिरावट

गाजियाबाद में फोर्ड इंडिया के डीलर अभिमन्यु दीपक अग्रवाल के लिए 9 सितंबर, 2021 की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। उनके डीलरशिप आदिव फोर्ड पर बिक्री सर्वोच्च स्तर पर थी। मांग इतनी ज्यादा थी कि इकोस्पोर्ट की प्रतीक्षा अवधि करीब छह महीने की थी। हालांकि उनके लिए दिन की समाप्ति झटका देने वाली खबर के साथ हुई : अमेरिकी वाहन निर्माता ने भारत से निकासी की घोषणा की।

फोर्ड के निकलने के तीन साल बाद पुरानी कार के बाजार में फोर्ड इकोस्पोर्ट की काफी मांग देखने को मिल रही है, जहां पिछले साल के मुकाबले कीमतों में बढ़ोतरी नजर आई है।

यह ऐसे समय में हुआ जब पुरानी कार के बाजार में 10 अग्रणी कारों की औसत कीमत में सितंबर में 3 से 9 फीसदी की गिरावट आई है (5 साल पुरानी), लेकिन मारुति की डिजायर व बलेनो इसकी अपवाद है, जहां कीमतें क्रमश: 7 व 8 फीसदी बढ़ी है।

श्रीराम मोबिलिटी की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली, जो भारतीय वाहन बाजार पर मासिक डेटा रिपोर्ट है। पुरानी कार बेचने वाली श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा, वित्त वर्ष 22-23 से वित्त वर्ष 23-24 में हालांकि बिक्री घटी, लेकिन फोर्ड इकोस्पोर्ट की मांग वित्त वर्ष 24-25 में अपेक्षाकृत मजबूत बनी रही। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो कुल विक्री वित्त वर्ष 24-25 में पिछले साल के आंकड़े पर पहुंच सकती है। फोर्ड एंडेवर की मांग भी स्थिर बनी हुई है।

भारतीय एसयूवी बाजार को आकार देने में इकोस्पोर्ट की भूमिका का उदाहरण ह्युंडै मोटर के आईपीओ के विवरणिका मसौदे (Hyundai IPO DRHP) में भी देखा जा सकता है। ह्युंडै मोटर ने डीआरएचपी में कहा है, फोर्ड इकोस्पोर्ट की पेशकश से भारत में वित्त वर्ष 2014 के दौरान कॉम्पैक्ट एसयूवी सब-सेगमेंट को काफी प्रोत्साहन मिला।

पांच साल पुराने इकोस्पोर्ट की कीमत इस साल 5.55 लाख रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.40 लाख थी। इस ब्रांड की उच्च मांग ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब पुरानी कार के बाजार में वॉल्यूम के लिहाज से सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

मारुति स्विफ्ट की औसत कीमत 6 फीसदी घटी जबकि टाटा नैक्सन की 8 फीसदी, टाटा हैरियर की 3 फीसदी घटी है। श्रीराम मोबिलिटी की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

First Published - October 13, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट