facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

AI से लैस हुआ Chrome ब्राउज़र, Google ने रोल-आउट किया Chrome M122 अपडेट  

Google Chrome M122 update: हेल्प मी राइट टूल पहले केवल Gmail और Google Docs में उपलब्ध था, लेकिन अब इसका उपयोग वेब पर किसी भी टेक्स्ट फ़ील्ड पर किया जा सकता है।

Last Updated- February 23, 2024 | 8:03 PM IST
AI से लैस हुआ Chrome ब्राउज़र, Google ने रॉल-आउट किया Chrome M122 अपडेट , Chrome browser equipped with AI, Google rolls out Chrome M122 update

Google ने Chrome M122 अपडेट के साथ अपने क्रोम ब्राउज़र के स्टेबल वर्जन में अपने बहुप्रतीक्षित ‘हेल्प मी राइट’ (Help Me Write) फीचर को आधिकारिक तौर पर रोल-आउट कर दिया है। इस फीचर का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मई में Google I/O 2023 इवेंट के दौरान टेक दिग्गज गूगल ने इस फीचर से पर्दा उठाया था। हेल्प मी राइट फीचर अब यूजर्स द्वारा ब्राउज़र के भीतर टेक्स्ट लिखने के तरीके को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है।

हेल्प मी राइट टूल फिलहाल इन यूजर्स के लिए उपलब्ध

एडवांस जेमिनी मॉडल (Gemini models) द्वारा संचालित, हेल्प मी राइट फीचर का उद्देश्य AI की शक्ति का लाभ उठाकर यूजर्स के लिए टेक्स्ट कंटेंट बनाने के प्रोसेस को सुव्यवस्थित करना है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह टूल विशेष रूप से यूजर्स को उनके द्वारा दिए गए प्रॉप्ट (prompts) के आधार पर टेक्स्ट कंटेंट तैयार करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अंततः मैन्युअल ड्राफ्टिंग में महत्वपूर्ण समय और प्रयास की बचत होती है। हालांकि, यह फीचर वर्तमान में अमेरिका में स्थित Google Chrome के अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Gmail और Google Docs में पहले से उपलब्ध है यह टूल

हेल्प मी राइट टूल पहले केवल जीमेल (Gmail) और गूगल डॉक्स (Google Docs) में उपलब्ध था, लेकिन अब इसका उपयोग वेब पर किसी भी टेक्स्ट फ़ील्ड पर किया जा सकता है। Google के अनुसार, AI टूल यूजर्स को उनके लेखन कार्यों में सहायता करने के लिए अपने जेमिनी मॉडल का लाभ उठाता है। टूल वेबपेज के संदर्भ को भी समझ सकता है और सुझावों को समृद्ध करने के लिए पेज से प्रासंगिक जानकारी को हाइलाइट कर सकता है।

Also read: Alert for Chrome Users: क्या आपका गूगल क्रोम सेफ है? जानें क्यों जारी हुआ हाई रिस्क अलर्ट

हेल्प मी राइट फीचर को इनेबल करने के लिए, इन स्टेप को फॉलो करें-

सबसे पहले क्रोम में साइन करें।

तीन-बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें और “सेटिंग्स” पर टैप करें।

स्क्रॉल कर “एक्सपेरिमेंटल AI” पेज पर जाएं।

अब “हेल्प मी राइट” फीचर को टैप कर इनेबल करें (आप इसे किसी भी समय डिसेबल कर सकते हैं)।

एक बार इनेबल होने पर, क्रोम के भीतर एक खुले टेक्स्ट फ़ील्ड पर राइट-क्लिक करें और इस शक्तिशाली लेखन सहायक का उपयोग शुरू करने के लिए “हेल्प मी राइट” ऑप्शन को चुनें।

गौरतलब है कि Google ने यूजर्स को किसी भी व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी, जैसे कि उनकी पहचान, संपर्क, या वित्तीय विवरण, को फीचर के साथ या ऐसी किसी भी वेबसाइट पर शेयर नहीं करने की चेतावनी दी है, जो ऐसी जानकारी को उजागर कर सकते है। हालांकि Google ने आश्वासन दिया है कि यदि वे ऐसी जानकारी दर्ज करते हैं, तो इसका उपयोग Chrome मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाएगा।

First Published - February 23, 2024 | 8:03 PM IST

संबंधित पोस्ट