facebookmetapixel
Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्ट

वाहन स्क्रैपिंग नीति में बदलाव संभव, प्रदूषण का स्तर बन सकता है स्क्रैपिंग का पैमाना: अनुराग जैन

इस समय केद्र की स्क्रैपेज नीति के तहत 15 साल से ज्यादा उम्र के वाहनों को स्क्रैप करना पड़ता है। भारी वाणिज्यिक वाहनों को इसके लिए फिटनेस टेस्ट कराने की जरूरत होती है।

Last Updated- September 10, 2024 | 10:04 PM IST
Change in vehicle scrapping policy possible, pollution level can become the yardstick for scrapping: Anurag Jain वाहन स्क्रैपिंग नीति में बदलाव संभव, प्रदूषण का स्तर बन सकता है स्क्रैपिंग का पैमाना: अनुराग जैन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि नए वाहनों की स्क्रैपिंग नीति को लेकर लोगों की चिंता को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय वाहनों की स्क्रैपिंग को उनके प्रदूषण के स्तर से जोड़ने की संभावना पर अध्ययन कर रहा है।

जैन ने सायम की सालाना बैठक में कहा, ‘लोगों ने हमसे कहा कि वे अपने वाहनों का रखरखाव कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें स्क्रैप करना अनिवार्य क्यों होना चाहिए? हम अध्ययन कर रहे हैं कि क्या 15 साल की आयु की जगह वाहनों के प्रदूषण के ऊपरी स्तर को वाहन स्क्रैप करने का मानक बनाया जा सकता है।’

हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वसनीय प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी करने की व्यवस्था की जरूरत होगी। इस पर उद्योगों से भी राय मांगी गई है कि इसका सुदृढ़ ढांचा किस तरह तैयार किया जा सकता है। सचिव सतत मोबिलिटी पर आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इस समय केद्र की स्क्रैपेज नीति के तहत 15 साल से ज्यादा उम्र के वाहनों को स्क्रैप करना पड़ता है। भारी वाणिज्यिक वाहनों को इसके लिए फिटनेस टेस्ट कराने की जरूरत होती है।

इसके पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सेक्टर से अपील की कि पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग से जुड़े छूट में बढ़ोतरी करे, जब उसे बदलकर नए वाहन खरीदे जाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी, साथ ही देश में स्टील के आयात में कमी आएगी।

First Published - September 10, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट