मोहाली की सीडीआईएल सेमीकंडक्टर्स ने भारतीय सेमीकंडक्टर बाजार में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए जर्मनी की इन्फीनियॉन टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है। दोनों कंपनियों ने यह जानकारी दी।
करार के तहत सीडीआईएल को इन्फीनियॉन बेयर डाई वेफर्स की आपूर्ति करेगी, जिन्हें बाद में भारतीय ग्राहकों के लिए डिस्क्रिट और मॉड्यूल सेमीकंडक्टर उत्पादों में पैक किया जाएगा। सीडीआईएल के प्रेसिडेंट पंकज गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘यह करार वृद्धि से इतर भी है। यह नवाचार को बढ़ावा देगा, मेक इन इंडिया को रफ्तार देगा और भारत को सेमीकंडक्टर उत्कृष्टता केंद्र के तौर पर स्थापित करेगा।’
इन्फीनियॉन टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक रिचर्ड कुनसिक ने कहा कि दोनों कंपनियां भारत में ई-मोबिलिटी, नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्ष उपकरणों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्राहकों को अत्याधुनिक पावर सेमीकंडक्टर उत्पादों और समाधानों को देने की दिशा में काम करेंगी।