facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

बजाज ऑटो से ‘फ्रीडम’ लेने कोर्ट गई SG Corporate Mobility, LML ब्रांड तले नए स्कूटर और बाइक लाने का भी खुलासा

एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने दावा किया कि ‘फ्रीडम’ शब्द से हमारा 2002 से पुराना संबंध है, तब से जब कंपनी ने अपनी ‘एलएमएल फ्रीडम’ मोटरसाइकिल पेश की थी।

Last Updated- October 03, 2024 | 10:01 PM IST
बजाज ऑटो ने उतारी दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125, इतनी होगी कीमत, Bajaj Auto launches world's first CNG bike Freedom 125, price will be this much

‘Freedom’ trademark: भारतीय दोपहिया ब्रांड एलएमएल की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने बजाज ऑटो के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि हाल में पेश बजाज फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल में उसके ‘फ्रीडम’ ट्रेडमार्क का गैर-कानूनी इस्तेमाल किया गया है।

एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने दावा किया कि ‘फ्रीडम’ शब्द से हमारा 2002 से पुराना संबंध है, तब से जब कंपनी ने अपनी ‘एलएमएल फ्रीडम’ मोटरसाइकिल पेश की थी। एलएमएल द्वारा हस्तांतरित किए जाने के बाद 2021 में ‘एलएमएल’ ब्रांड के साथ साथ ‘फ्रीडम’ ट्रेडमार्क आधिकारिक तौर पर एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी को दिया गया था। मुकदमे में दावा किया गया है कि बजाज द्वारा ‘फ्रीडम’ शब्द का प्रयोग इन ट्रेडमार्क अधिकारों के साथ-साथ ब्रांड से जुड़ी साख का भी उल्लंघन है।

बजाज ऑटो ने एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के मुकदमा दर्ज कराने के संबंध में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। खबरों के अनुसार 5 सितंबर तक बजाज ऑटो ने जुलाई में इस वाहन की पेशकश के बाद से 5,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। लॉन्च (2002) से लेकर इसके बंद होने (2017) तक एलएमएल फ्रीडम के 10 लाख से अधिक वाहन बेचे गए।

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, ‘ट्रेडमार्क कानून काफी हद तक व्यवस्थित है। ऐसा सिर्फ इसलिए कि कोई शब्द मौजूद है और हर कोई उसका इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप प्रतिस्पर्धी सामान बेचने के लिए उसे ट्रेडमार्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ’

एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के अनुसार बजाज द्वारा ‘फ्रीडम’ शब्द का प्रयोग उसके ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन है, जिससे उसकी स्थापित प्रतिष्ठा के साथ-साथ ब्रांड से जुड़ी दशकों से बनी साख भी कमजोर हो रही है। हाल के वर्षों में, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने एलएमएल ब्रांड को पुन: पेश करने और अपनी पेशकशों का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया है।

कंपनी ने अपनी सहयोगी कंपनी एलएमएल इमोशन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये फ्रीडम लेबल के तहत नए स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करने की योजनाओं का खुलासा किया है। वर्ष 2022 में, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ अपनी भागीदारी की।

First Published - October 3, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट