‘Freedom’ trademark: भारतीय दोपहिया ब्रांड एलएमएल की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने बजाज ऑटो के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि हाल में पेश बजाज फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल में उसके ‘फ्रीडम’ ट्रेडमार्क का गैर-कानूनी इस्तेमाल किया गया है।
एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने दावा किया कि ‘फ्रीडम’ शब्द से हमारा 2002 से पुराना संबंध है, तब से जब कंपनी ने अपनी ‘एलएमएल फ्रीडम’ मोटरसाइकिल पेश की थी। एलएमएल द्वारा हस्तांतरित किए जाने के बाद 2021 में ‘एलएमएल’ ब्रांड के साथ साथ ‘फ्रीडम’ ट्रेडमार्क आधिकारिक तौर पर एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी को दिया गया था। मुकदमे में दावा किया गया है कि बजाज द्वारा ‘फ्रीडम’ शब्द का प्रयोग इन ट्रेडमार्क अधिकारों के साथ-साथ ब्रांड से जुड़ी साख का भी उल्लंघन है।
बजाज ऑटो ने एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के मुकदमा दर्ज कराने के संबंध में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। खबरों के अनुसार 5 सितंबर तक बजाज ऑटो ने जुलाई में इस वाहन की पेशकश के बाद से 5,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। लॉन्च (2002) से लेकर इसके बंद होने (2017) तक एलएमएल फ्रीडम के 10 लाख से अधिक वाहन बेचे गए।
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, ‘ट्रेडमार्क कानून काफी हद तक व्यवस्थित है। ऐसा सिर्फ इसलिए कि कोई शब्द मौजूद है और हर कोई उसका इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप प्रतिस्पर्धी सामान बेचने के लिए उसे ट्रेडमार्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ’
एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के अनुसार बजाज द्वारा ‘फ्रीडम’ शब्द का प्रयोग उसके ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन है, जिससे उसकी स्थापित प्रतिष्ठा के साथ-साथ ब्रांड से जुड़ी दशकों से बनी साख भी कमजोर हो रही है। हाल के वर्षों में, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने एलएमएल ब्रांड को पुन: पेश करने और अपनी पेशकशों का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया है।
कंपनी ने अपनी सहयोगी कंपनी एलएमएल इमोशन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये फ्रीडम लेबल के तहत नए स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करने की योजनाओं का खुलासा किया है। वर्ष 2022 में, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ अपनी भागीदारी की।