facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Auto Sales: नवंबर में टू-व्हीलर्स सेल्स 16% बढ़ी, कारों की बिक्री में 14% की गिरावट- FADA

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को बयान में कहा, पिछले महीने टू-व्हीलर्स की रिटेल बिक्री 15.8 प्रतिशत बढ़कर 26,15,953 यूनिट रही।

Last Updated- December 09, 2024 | 3:27 PM IST
FADA Auto Sales

auto sales November 2024: देश में टू-व्हीलर्स की अच्छी डिमांड के चलते वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर, 2024 के दौरान सालाना आधार पर 11.21 प्रतिशत बढ़कर 32,08,719 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने में देशभर में वाहनों की कुल बिक्री 28,85,317 यूनिट थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को बयान में कहा, पिछले महीने टू-व्हीलर्स की रिटेल बिक्री 15.8 प्रतिशत बढ़कर 26,15,953 यूनिट रही। नवंबर 2023 में यह 22,58,970 यूनिट थी। हालांकि, कारों की बिक्री में करीब 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

नवंबर में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री घटी

दूसरी ओर, पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की रिटेल बिक्री 13.72 प्रतिशत घटकर 3,21,943 यूनिट रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह 3,73,140 यूनिट थी। इसकी वजह पीवी सेगमेंट के समक्ष पेश हो रहीं विभिन्न चुनौतियां रहीं।

फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बयान में कहा, ‘‘ नवंबर की शुरूआत में उम्मीद थी कि इसकी गति पहली जैसी रहेगी, खासकर शादी ब्याह की वजह से..लेकिन डीलरों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि इस खंड ने उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि ग्रामीण बाजारों से कुछ समर्थन मिला, मुख्य रूप से दोपहिया वाहन श्रेणी में लेकिन विवाह संबंधी बिक्री धीमी रही।’’ यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पर उन्होंने कहा, ‘‘ कमजोर बाजार भावना, सीमित उत्पाद विविधता और अपर्याप्त पेशकश के साथ-साथ त्योहारी मांग के अक्टूबर में स्थानांतरित होने से स्थिति ओर जटिल हो गई।’’

कमर्शियल सेगमेंट में भी कमजोरी

फाडा के अनुसार, कमर्शियल वाहन सेगमेंट में रिटेल बिक्री नवंबर में 6.08 प्रतिशत घटकर 81,967 इकाई रही जबकि नवंबर 2023 में 87,272 इकाई थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 4.23 प्रतिशत बढ़कर 1,08,337 इकाई हो गई जो एक साल पहले इसी महीने में 1,03,939 इकाई थी।

बयान में कहा गया, खरीफ की अच्छी फसल की संभावना से फूड इन्फ्लेशन में कमी आने की संभावना है, जिससे व्यापक वृहद आर्थिक माहौल में सुधार होने की उम्मीद है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले महीनों में उपभोक्ता भावना को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि, डीलरों की प्रतिक्रिया के अनुसार दिसंबर के तात्कालिक परिदृश्य मिश्रित हैं।

First Published - December 9, 2024 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट