facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

चीन के दबाव के बीच Apple ने एयरपॉड असेंबली के लिए जापान से मैग्नेट मंगवाना किया शुरू

ऐपल ने चीन की आपूर्ति बाधा से निपटने के लिए जापान से दुर्लभ मैग्नेट मंगवाए और तेलंगाना प्लांट में एयरपॉड का उत्पादन फिर शुरू किया।

Last Updated- July 28, 2025 | 11:18 PM IST
Apple Store
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ऐपल इंक के तेलंगाना स्थित कारखाने का संचालन फॉक्सकॉन उसके एयरपॉड की असेंबलिंग के लिए करती है। यह कारखाना वायरलेस ईयरबड के लिए जापान से दुर्लभ खनिज मैग्नेट खरीद रहा है ताकि कंपनी को आपूर्ति के संबंध में चीनी सरकार के दबाव से निपटा जा सके। आपूर्ति की इस कमी के कारण कंपनी को जून के अंत तक दो सप्ताह के लिए संयंत्र बंद करना पड़ा था, जो अभूतपूर्व कदम था।

इस घटनाक्रम से अवगत सरकारी सूत्रों का कहना है कि ऐपल इंक की इस चुस्त कार्रवाई से कंपनी को जुलाई की शुरुआत से कोंगरा कलां स्थित कारखाने में एयरपॉड्स का उत्पादन दोबारा शुरू करने में मदद मिली है। उत्पादन में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए ऐपल इंक ने सरकार को बताया है कि चीन के दबाव से निपटने के लिए कंपनी मैग्नेट के लिए अन्य स्रोतों पर विचार कर रही है, जिसमें उज्बेकिस्तान भी शामिल है।

वर्तमान में एयरपॉड केवल निर्यात के लिए हैं, खास तौर पर अमेरिका और यूरोप को। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने सरकार को सूचित किया है कि इससे चीन के मुकाबले भारत में एयरपॉड के उत्पादन की लागत बढ़ सकती है और इससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी क्षमता गंवा सकते हैं, खास तौर पर इस लिहाज से कि निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

ऐपल ने इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया और फॉक्सकॉन को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने कोई जवाब नहीं मिला। इस संयंत्र ने इस साल अप्रैल से एयरपॉड की असेंबली शुरू कर दी थी, लेकिन जून में मैग्नेट की आपूर्ति में गंभीर समस्याएं आने लगीं, जिससे कंपनी को दो सप्ताह के लिए कारखाना बंद करना पड़ा था।

फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नॉलजी ने इस संयंत्र में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया है और यहां 5,000 से ज्यादास कर्मचारी पहले से ही केवल निर्यात बाजार के लिए एयरपॉड बना रहे हैं। यह संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करेगा। 

First Published - July 28, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट