Amazon vs Flipkart Republic Day Sales 2024: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दो दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) साल की पहली सबसे बड़ी सेल लेकर आ रहे हैं।
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों अपनी Republic Day Sale के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारतीयों के बीच लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की सेल 14 जनवरी से शुरू होगी और 19 जनवरी तक चलेगी, जिसमें एक्सक्लूसिव ऑफर और भारी डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। साथ ही, Flipkart Plus मेंबर्स एक दिन पहले ही सेल का लाभ उठा सकते है।
वहीं दूसरी तरफ, ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपनी वेबसाइट पर Amazon Great Republic Day Sale 2024 का पेज लाइव कर दिया है। लेकिन अभी तक सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल, सेल 15 जनवरी को शुरू हुई थी और यूजर्स इस साल भी इसी तरह की डेडलाइन की उम्मीद कर सकते हैं।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के अन्य सेल की ही तरह इस सेल इवेंट का लाभ भी Amazon Prime मेंबर्स को पहले मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं या EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
फ्लिपकार्ट ने अपनी अपकमिंग सेल का टीजर जारी किया है, जिसमें लोकप्रिय फोन पर भारी छूट मिलने का संकेत दिया गया है। हालांकि अभी तक कीमतें सामने नहीं आई हैं। टॉप डील में, iPhone 15, Pixel 7a, Samsung Galaxy S21 FE 5G, Motorola Edge 40 Neo और कई अन्य Apple उपकरणों पर छूट शामिल है। हमारी सलाह है कि जैसे-जैसे सेल नजदीक आती है, अतिरिक्त डिटेल्स पर नजर रखें।
अमेजन iPhone 13, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Samsung Galaxy S23 और Motorola Razr 40 Ultra सहित लोकप्रिय फोन पर छूट दे सकती है। सेल में गैलेक्सी S24 सीरीज, वनप्लस 12 सीरीज, iQOO Neo 9 Pro और Redmi Note 13 सीरीज जैसे अपकमिंग लॉन्च भी शामिल हैं।
अपकमिंग सेल के लैंडिंग पेज के मुताबिक, Amazon स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट दे रहा है, जिसमें 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये से शुरू होंगे। 50,000 रुपये तक के स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी।
दोनों प्लेटफॉर्म Republic Day Sale में आकर्षक डील्स ऑफर करने के लिए तैयार हैं। फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 पर छूट की घोषणा की है, जबकि अमेजन ने iPhone 13 पर कम कीमत का वादा किया है। इन बिक्री का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उन विशिष्ट फोन मॉडलों पर नजर रखें जिनमें आप रुचि रखते हैं।
स्मार्टफोन के अलावा, दोनों सेल में लैपटॉप पर 75 फीसदी तक की छूट और स्मार्टवॉच पर 65 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। निश्चित तौर पर Republic Day Sale बेहतर डील हासिल करने का एक सुनहरा अवसर है।