Ashok Leyland Price Hike: हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicle) की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने CV की अपनी पूरी रेंज की कीमतें जनवरी 2025 से 3 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पहले, टाटा मोटर्स भी अपने सीवी की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।
अशोक लेलैंड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मॉडल और वेरिएंट के आधार पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। कंपनी का कहना है कि महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बाद दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। इससे कंपनी को इनपुट कॉस्ट की बढ़ती लागत को कम करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले, टाटा मोटर्स ट्रकों और बसों की कीमत 1 जनवरी, 2025 से 2 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी के बयान के मुताबिक, कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था। यह अलग-अलग मॉडल तथा संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन लागू ट्रकों और बसों की पूरी रेंज पर होगी।
नए साल से पैसेंजर्स व्हीकल्स की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। मारुति सुजुकी, ह्युंडै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत कई पैसेंजर कार्स मैन्युफैक्चरर ने दाम बढ़ने फैसला किया है। इसके अलावा, लक्जरी कार कंपनियां- मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी पहले ही जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।