GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान
अन्य समाचार बजाज फिनसर्व को चौथी तिमाही में 979 करोड़ रुपए का मुनाफा
'

बजाज फिनसर्व को चौथी तिमाही में 979 करोड़ रुपए का मुनाफा

PTI

- April,28 2021 7:53 PM IST

28 अप्रैल (भाषा) बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से भी अधिक हो 979 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बीमा व्यवसाय का इसमें बड़ा योगदान है।

कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 194 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

बीएफएल ने नियम के अनुसार को सूचित किया मार्च 2021 की तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 15,387 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसे 13,294 करोड़ रुपये की एकीकृत आय हुई थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये यानी या 60 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है।

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2020-21 में कंपनी का कर बाद मुनाफा पहले के 3,369 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,470 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत आय 60,591 कारोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 54?351 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की साधारण बीमा इकाई बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 1,330 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा लाभ दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में बीमा कंपनी का मुनाफा 999 करोड़ रुपये था। इस दौरान बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरें कंपनी की सकल प्रमियम आय 12025 करोड़ रुपये रही।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में बीएफएल की 52.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

संबंधित पोस्ट