facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनी

Vikram Solar Share: विक्रम सोलर को गुजरात के खवड़ा सोलर प्रोजेक्ट के लिए एलएंडटी कंस्ट्रक्शन से 336 मेगावॉट के मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

Last Updated- September 08, 2025 | 1:01 PM IST
Vikram Solar Share

Vikram Solar Share Price: सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी विक्रम सोलर (Vikram Solar) के शेयर सोमवार (8 सितंबर) को रॉकेट बन गए। कंपनी के शेयरों में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में तजोरदार तेजी देखने को मिली। यह इंट्रा-डे ट्रेड में करीब 11 फीसदी चढ़कर 356 रुपये तक चले गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ताजा ऑर्डर मिलने के चलते आई है।

बता दें कि विक्रम सोलर को गुजरात के खवड़ा सोलर प्रोजेक्ट के लिए एलएंडटी कंस्ट्रक्शन से 336 मेगावॉट के मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाईलिंग में यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”ऑर्डर के तहत विक्रम सोलर अपनी एडवांस्ड Hypersol G12R मॉड्यूल्स की सप्लाई करेगा, जो N-टाइप टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। इन G12R मॉड्यूल्स का उपयोग बैलेंस-ऑफ-सिस्टम (BOS) की एफ़िश्यंसी को बढ़ाएगा और लेवलाइज्ड कॉस्ट ऑफ एनर्जी (LCOE) को कम करने में मदद करेगा। इससे यह परियोजना और अधिक किफायती और सुलभ बनेगी।”

विक्रम सोलर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञानेश चौधरी ने कहा, “इस ऐतिहासिक परियोजना में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है। यह क्षेत्र सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं रखता है और यह प्रोजेक्ट उस अवसर को उपयोग में लाने में अहम भूमिका निभाएगा। हमारे हर प्रोजेक्ट में हमारे टेक्नोलॉजी, प्रदर्शन और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता में विश्वास की झलक मिलती है।”

कंपनी ने यह भी बताया कि उसका यह नया मॉड्यूल बेहतर बाइफेशियलिटी (80% तक), हाई तापमान पर बेहतर प्रदर्शन और हर साल कम डिग्रेडेशन जैसी विशेषताएं रखता है। इससे पहले मई 2025 में विक्रम सोलर को गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (GIPCL) से खवड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के लिए 326 मेगावॉट के मॉड्यूल सप्लाई का ऑर्डर मिला था।

क्या करती है कंपनी ?

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) स्थित विक्रम सोलर भारत की अग्रणी सोलर मॉड्यूल निर्माण कंपनियों में से एक है। इसकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 4.5 गीगावॉट है और इसका वैश्विक स्तर पर 39 देशों में विस्तार है।

पिछले महीने लिस्ट हुई कंपनी

विक्रम सोलर के शेयर पिछले महीने ही बाजार में लिस्ट हुए। यह 26 अगस्त को प्रीमियम पर लिस्ट हो गए। विक्रम सोलर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 338 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। जबकि बीएसई पर विक्रम सोलर आईपीओ के शेयर 340 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो गए। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 332 रुपये रखा था।

First Published - September 8, 2025 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट