Stock to Buy: टायर बनाने वाली कंपनी सीएट लिमिटेड (Ceat Ltd) के शेयर सोमवार (8 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3424 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 12 बजे सीएट के शेयर 0.74 प्रतिशत चढ़कर 3376 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज पर रेटिंग अपग्रेड करने चलते आई है। ब्रोकरेज ने सीएट के शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सीएट पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD‘ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर 3,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 3351 रुपये के मौजूदा भाव से 17 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने शेयर में हाल के करेक्शन के बाद बेहतर इनकम आउटलुक, मार्जिन विस्तार कैपेसिटी और आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज का कहना है कि सीएट ने 1 सितंबर को Camso डील को पूरा कर लिया। इसके तहत कंपनी ने श्रीलंका में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, एक वैश्विक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और दुनियाभर में Camso ब्रांड के अधिकार हासिल किए। Camso मुख्य रूप से कॉम्पैक्ट कंस्ट्रक्शन टायर्स और ट्रैक्स के क्षेत्र में काम करती है और लगभग 50% उपयोग क्षमता के साथ इसका रेवेन्यू रन रेट 13-15 करोड़ डॉलर है।
नुवामा के अनुसार, प्रीमियम ट्रैक्स सेगमेंट में Camso की 20% हिस्सेदारी और टोटल बाजार में 10% हिस्सेदारी CEAT की वैश्विक मार्केट (Off-Highway Tyres) में मौजूदगी को काफी हद तक बढ़ाएगी। फिलहाल CEAT की OHT और इंटरनेशनल रेवेन्यू में हिस्सेदारी क्रमशः 15% और 19% है, जो इस अधिग्रहण के बाद बढ़कर 21% और 25% तक पहुंच सकती है। यह डील कंपनी की प्रीमियम प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
सीएट के शेयर में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर में लगभग 7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 11 फीसदी गिरा है। लेकिन छह महीने में स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक ने 18 फीसदी, दो साल में 53 प्रतिशत और पांच साल में 140 फीसदी रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 4,048 रुपये और 52 वीक लो 2,322 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 13,650 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)